लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर हुई कार्रवाई

नवादा : लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर अधिकारी शुक्रवार को सड़कों पर उतरे। एएसपी अभियान कुमार आलोक, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, बीडीओ कुमार शैलेंद्र, सीओ अभय कुमार व नगर थाना की पुलिस ने शहर में घूम-घूमकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान निर्धारित समय सीमा के बाद भी सब्जी मंडी में कई दुकान खुले पाए गए। इस पर अधिकारियों ने दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई और तय समय पर दुकान खोलने और बंद करने की हिदायत दी। चेतावनी देते हुए कहा गया कि तय समय के बाद दुकान खुले मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं शहर भ्रमण के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानों को सील कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल रोड में पेंट दुकान, कलाली रोड में इलेक्ट्रीक और पुरानी बाजार में कॉस्मेटिक की दुकानों की सील किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन में केवल जरुरी सामानों की दुकानों को खोलने का आदेश है। बावजूद कुछ ऐसी दुकानें खुली हुई थीं, जो गैर जरुरी है। फलस्वरुप उन दुकानों को सील किया गया है। दूसरी ओर मास्क नहीं पहनने वालों से 50-50 रुपये जुर्माना भी वसूले गए। कुल 40 लोगों से जुर्माना वसूला गया। साथ ही उन्हें दो-दो मास्क उपलब्ध कराए गए।

नल-जल का काम गुणवत्तापूर्ण नहीं होने से ग्रामीण नाराज यह भी पढ़ें
--------------------
बॉक्स में
-----------------
पीएम आवास में गड़बड़ी मामले में आवास सहायक के विरुद्ध प्राथमिकी यह भी पढ़ें
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा
संस, नवादा : लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को शहर में अतिक्रमण हटाने का भी अभियान चलाया गया। नगर के विजय बाजार रोड में दुकानों के आगे पक्का निर्माण को तोड़ा गया। नालियों के उपर किए गए अवैध निर्माण को भी तोड़ दिया गया। एएसपी अभियान कुमार आलोक व सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में घंटों देर तक यह कार्रवाई चली। गौरतलब है कि शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। फुटपाथी दुकानदारों के वेंडिग जोन, पार्किंग जोन आदि विकसित किए जा रहे हैं। वन-वे सिस्टम को बहाल किया जा रहा है। सड़क पर वाहनों का आवागमन सुचारु करने के लिए अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है। कुछ दिनों पहले पुरानी कलाली रोड में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था। जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर कार्रवाई जारी है। देखना दिलचस्प होगा कि कब तक व्यवस्था पूरी तरह सु²ढ़ हो पाती है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार