लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को ले सड़क पर उतरा प्रशासन

कौआकोल : सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है। इसे शत- प्रतिशत सफल बनाने के लिए शुक्रवार को प्रखंड प्रशासन के अधिकारी कौआकोल की सड़कों पर उतर आए। सीओ सुनील कुमार, बीडीओ संजीव कुमार झा एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से सड़कों पर मार्च कर बेवजह घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क लगाए मटरगश्ती कर रहे 13 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने पचास-पचास रुपये का चालान काटकर जुर्माना वसूला। अधिकारियों ने इस दरम्यान दुकानदारों को भी जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर आवश्यक दुकानें खोलने व बन्द करने का निर्देश दिया। सीओ सुनील कुमार ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिना आदेश की दुकानें खुली पाई गईं तो उनकी दुकानें सील कर दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ संजीव कुमार झा ने लोगों से कहा कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। जरूरी कार्यवश यदि बाहर निकलें भी तो शारीरिक दूरी का पालन करें तथा मास्क लगाकर ही रहें। उन्होंने दवा,फल,दूध,सब्जी,राशन दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि वे नियम का उल्लंघन जैसे बिना मास्क,शारीरिक दूरी का उल्लंघन, दुकान पर सैनेटाइजर नहीं रखने पर दुकान को बंद कराते हुए उक्त दुकानदार मालिक पर कोविड 19 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के कड़े रूख को देख बगैर मास्क वाले दुकानदार अपनी दुकान के शटर गिरा छिप गए। वहीं अनावश्यक रूप से बाजार में घूमनेवाले आम लोग भाग खड़े हुए। देखते ही देखते बाजार में सन्नाटा पसर गया।

नाराज लोगों ने सड़क पर की धान की रोपनी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार