महिला ने युवक पर अपशब्द व अभद्र व्यवहार को लेकर दर्ज कराई प्राथमिकी

रजौली : थाना क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत के सती स्थान की महिला ने सिमरकोल गांव के युवक पर गाली गलौज व मानसिक प्रताड़ित करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन थाने में दी है। पिड़िता ने कहा कि सिमरकोल निवासी राजेश कुमार के द्वारा मेरे मोबाइल पर कॉल कर अपशब्द व अभद्र व्यवहार किया जाता था। यहां आओ, वहां आओ कर लगातार बुलाया करता था। दूसरे के मोबाइल नंबर से गाली गलौज भी किया करता था। पीड़िता ने कहा युवक राजेश कुमार ट्रक चलाता है। जिसके कारण उसका दूसरे जगहों पर आना-जाना लगा रहता है। युवक रात हो या दिन किसी भी समय शराब के नशे में फोन लगा कर गाली गलौज व अपशब्द को प्रयाग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करता है। उसके द्वारा लगातार फोन पर तंग किए जाने के कारण शुक्रवार की रात जब वह शराब के नशे में फोन किया और गाली-गलौज करने लगा तो इसकी सूचना रजौली थाने को दी। सूचना के बाद रजौली थाना के द्वारा युवक को उसके घर से हिरासत में लेकर रजौली थाना लाया गया। बताते चलें कि लगभग चार पांच माह पहले भी रजौली थाने में महिला के साथ अपशब्द व मारपीट को लेकर प्राथमिकी के बदले बांड भराकर इसी युवक को माफीनामा के बाद थाने से छोड़ा गया था। पिड़िता ने कहा कि युवक के द्वारा उसके बाद भी प्रताड़ित किए जाने के बाद थाने में लिखित आवेदन दी हूं और थानाध्यक्ष से उचित न्याय की गुहार लगाई हूं। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि आवेदन मिला है, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार