एसएसबी के जवानों ने विश्वकर्मा इंटर विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

अकबरपुर : सशस्त्र सीमा बल गया के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर 29 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंप फतेहपुर के जवानों ने माखर पंचायत की विश्वकर्मा इंटर विद्यालय हुडराही-रूनीपुर परिसर में शनिवार को पौधारोपण किया। सहायक कमांडेंट जयंत बोरा के नेतृत्व में 200 पौधे लगाए गए। नीम, शीशम, आंवला, महोगनी, इको- लिफ्टस आदि पौधे लगाए गए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगाया गया। सहायक कमांडेंट जयंत बोरा ने बताया कि पौधारोपण हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखता है। उन्होंने पौधों के रख-रखाव और इसके विभिन्न प्रकार के लाभों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कंपनी के कमांडर ने बताया कि एसएसबी नक्सल विरोधी अभियान के अलावा जन कल्याण कार्यक्रम, वन्य जीवन संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मौके पर एसएसबी कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए जवानों को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए पृथ्वी पर पेड़ बहुत आवश्यक है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, सहायक शिक्षक अखिलेश कुमार घोष सहित अन्य शिक्षक और एसएसबी के जवान उपस्थित थे।

महिला ने युवक पर अपशब्द व अभद्र व्यवहार को लेकर दर्ज कराई प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार