निजीकरण के खिलाफ पंप चालक संघ ने किया प्रदर्शन

नवादा : बिहार राज्य पंप चालक संघ नवादा द्वारा भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत निजीकरण के खिलाफ पंप चालकों ने सोमवार को नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम के समक्ष प्रदर्शन किया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पंप चालकों ने हाथ में तख्ती लेकर निजीकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम का नेतृत्व पंप चालक संघ के प्रदेश महामंत्री राजकमल ने किया। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों द्वारा कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के समय दैनिक मजदूरी पर कार्यरत पंप चालकों को रोजगार से बेदखल करने की साजिश की गई। और अपने चहेते ठेकेदारों को निजीकरण का पत्र जारी कर दिया गया। इसके कारण कई साल से कार्यरत पंप चालकों को रोजगार से बेदखल होने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार श्रमिकों को रोजगार देने की बात करती है। वहीं दैनिक मजदूरी पर कार्यरत पंप चालकों को रोजगार से बेदखल करने की साजिश रची जा रही है। सरकार का दावा केवल जुमला व दिखावा है। सरकार सभी को ठगने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार निजीकरण के फैसले को अविलंब वापस नहीं लेती है तो अनिश्चितकालीन पानी सप्लाय बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर पंप चालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष नवलकिशोर, मोहन यादव, महेश चौधरी, सुमित ठाकुर, राहुल कुमार, धर्मेंद्र पासवान अन्य लोग शामिल थे।

ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की करें पहचान : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार