सड़क दुर्घटना में बैंक प्रबंधक की मौत

नवादा : जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के अंधरबारी स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक विलियम मींज की मौत सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में हो गई। हादस पटना-रांची राजमार्ग 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के पतांगी मोड़ समीप हुआ। साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जख्मी हाल में उन्हें सदर अस्पताल नवादा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। जिला बैंकर्स को आर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम 5 बजे बैंक बंद कर वे नवादा वीआइपी कॉलोनी स्थित आवास पर लौट रहे थे। रास्ते में पतांगी मोड़ के समीप अचानक सामने एक साइकिल सवार आ गया। अचानक ब्रेक लगाने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सिर व अन्य हिस्से में उन्हें गंभीर चोटें आई। तत्काल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के क्रम में रात 9 बजे करीब उनकी मौत हो गई। कान-नाक से अत्यधिक रक्तश्राव के कारण उनकी मौत हुई। प्रबंधक झारखंड के गुमला जिले के निवासी थे। सुबह में शव का पोस्टमार्टम करा उनकी पत्नी को सौंपा गया। बाद में विशेष वाहन से शव व उनकी पत्नी को गुमला के लिए रवाना किया गया। 2017 में वे बतौर पीओ बैंक की सेवा में आए थे। 2 वर्ष ही उनकी शादी हुई थी। घटना से बैंक कर्मियों में शोक का माहौल कायम है।

ट्रक व बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार