भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने चारू मजूमदार की शहादत दिवस पर किया संकल्प

रजौली : मंगलवार को रजौली प्रखंड के हरदिया गांव में भाकपा माले के संस्थापक महासचिव चारू मजूमदार का शहादत दिवस मनाया गया। मौके पर अधूरे मिशन और आजादी एवं सच्चे लोकतांत्रिक भारत के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया गया। अध्यक्षता रामशरण सिंह ने की। प्रखंड प्रभारी मेवालाल राजवंशी ने कहा कि भाकपा-माले के संस्थापक महासचिव चारू मजूमदार की शहादत के 48 वां साल पूरा हुआ है। 1970 के दशक के शुरूआती वर्ष में हमारे आंदोलन और पार्टी को लगे धक्के के बाद पार्टी के पुनर्गठन का भी 46 वीं वर्षगांठ है। इस ऐतिहासिक अवसर पर हम चारू मजूमदार अपने पार्टी और कम्युनिष्ट आंदोलन के सभी शहीदों व दिवंगत नेताओं को क्रांतिकारी श्रद्धांजली अर्पित करते हें।

ट्रक व बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत यह भी पढ़ें
पार्टी को अपने आखिरी संदेश में श्रीमजूमदार ने अपने पार्टी को जीवित रखने और जनता के हित को पार्टी का हित मानते हुए सेवा करने का आह्वान किया था। जब जनता कोरोना महामारी और मोदी सरकार द्वारा जबरन थोपे गए विनाशकारी लॉक डाउन की दोहरी मार से जूझ रहे हैं, तब हमलोगों को इन चुनौतियों का साहस पूर्वक सामना करना है। देश के बहुत सारे बुद्धिजीवि वर्ग के लोगों को इस समय फर्जी मुकदमा और दमनकारी कानूनों के तहत जेलों में डाल दिया गया है। इन सभी राजनीतिक बंदियों की तत्काल बिना शर्त रिहाई की मांग करते हैं। कार्यक्रम को एहसान आलम, रामेश्वर राजवंशी, मकसूद अंसारी, हरदिया पंचायत समिति उर्मिला देवी, नेयाज अंसारी के साथ अन्य कई लोगों ने संबोधित किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार