डाकघर में खुला शॉप, कोरोना से बचाव को मिलेंगे सामान

नवादा : आत्मनिर्भर भारत के बढ़ते कदम के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में जिले का प्रधान डाकघर भी उतर गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर शॉप खोली गई है। जहां निर्धारित कीमत पर मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवॉश, काढ़ा, गमछा आदि उपलब्ध कराए गए हैं। बुधवार को पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सूबे में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। लॉकडाउन होने की वजह से दुकानें बंद रह रही हैं और कई आवश्यक सामान नहीं मिल पा रहे हैं। इस बीच डाक विभाग अनोखी पहल शुरू करते हुए कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवॉश, गमछा, काढ़ा समेत अन्य कई सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध करा रही है। बाजार से काफी कम दर पर सामान मिलेंगे। प्रमाणिकता खादी भंडार की होगी। जिससे प्रधानमंत्री का सपना भी पूरा होगा। मेक इन इंडिया के तहत खादी भंडार ग्राम उद्योग के द्वारा यह समस्त सामग्री डाक विभाग से टाईअप कर आपके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत है। उन्होंने यह भी बताया कि एक वंडर किट बनाने जा रहे हैं, जिसे कोरोना किट का नाम दिया जाएगा। एक पैकेट में सामान व्यवस्थित कर आपके घर पहुंचाने की योजना चल रही है, जिसमें जरूरत की दवाइयां एवं समस्त सामग्री जो अभी कोरोना से जुड़ी हुई है। इस पैकेट को आपके घर तक पहुंचाने की नीति पर काम किया जा रहा है, ताकि कोरोना के रोकथाम में डाक विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। डाक अधीक्षक शिवशंकर मंडल ने बताया कि निर्धारित दर पर सामान मिलेंगे। खादी का थ्री लेयर मास्क 25 रुपये से लेकर 90 रुपये में उपलब्ध है। ऐलोवरा नींबू युक्त सैनिटाइजर का दाम 250 रुपये है। कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया गया।


-----------------
डाकिया भी पहुंचाएंगे सामान
- पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि अगर आप डाकघर आने में असमर्थ होंगे तो आप अपने एरिया के पोस्टमैन से संपर्क कर सकते हैं। डाकिए की मदद से आप अपने घर तक यह सभी चीज मंगवा सकते हैं, इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क देने की भी आवश्यकता नहीं है। डाक अधीक्षक शिवशंकर मंडल ने बताया कि समस्त सामग्री लगातार नवादा के प्रधान डाकघर में उपलब्ध रहेगी। मौके पर सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज, सहायक निरीक्षक रामजी राय, सुरेंद्र कुमार, मार्केटिग एवं बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, गौरी शंकर, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार मिश्रा, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार