बाजितपुर के ग्रामीणों ने कीचड़मय सड़क पर धान रोपनी कर जताया विरोध

नरहट : आदर्श ग्राम पंचायत खनवां के बाजितपुर गांव में ग्रामीणों ने सड़क की बदहाल स्थिति अपन अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया। परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को कीचड़मय सड़क पर धान की रोपनी कर अपना विरोध जताया है। बताया जाता है कि बाजितपुर को जानेवाली करीब एक किलोमीटर की कच्ची सड़क पर बरसात के दिनों में पैदल चलना दूभर हो जाता है। सड़क की बदहाल स्थित को देखने वाला न तो कोई प्रतिनिधि है और न ही कोई पदाधिकारी। आम जनता की मूलभूत समस्या को देखने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में इस कच्ची सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। काफी समय से हमलोग पक्कीकरण की मांग स्थानीय प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों से कर रहे हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। यहां तक कि मांग पूरी नही होने पर पिछले लोकसभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान के बाद वोट का बहिष्कार भी किया गया बावजूद इसके अभी तक इनलोगों के कानों पर जूं तक नही रेंगी। अब तो हालात ऐसी है कि गांव से निकलना मुश्किल हो गया है। एक ओर सरकार हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का ढोल पीट रही है, वहीं नरहट प्रखंड के आदर्श पंचायत खनवां के अंतर्गत आने वाला गांव बाजितपुर में सरकार की योजना फेल होती दिख रही


है। ग्रामीण शिवशंकर चौधरी, सरयू चौधरी,गजाधर चौधरी, लखन आदर्शी,दिनेश यादव,राकेश चौधरी, सकलदीप चौधरी, राजेश कुमार, विकास कुमार, सनोज कुमार ने बताया कि चुनाव के समय उम्मीदवार सिर्फ क्षेत्र की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन देकर चले जाते हैं, फिर उसके बाद गांव को देखने तक नहीं आते हैं। गांव के लोगों को वर्षों से सड़क के पक्कीकरण होने का राह जोहते-जोहते सब्र का बांध टूट गया और ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध जताया। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा सड़क किस काम का जो सिर्फ कहने का सड़क हो, इससे अच्छा तो खेत खलिहान है,जहां पैदल चलने में कोई परेशानी नहीं होती। अब देखना यह है कि यहां की मूलभूत समस्या को लेकर स्थानीय से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर जाता है या नहीं,इतना सब होने के बाद भी लोगों के समस्या का समाधान होगा या फिर जस का तस ही रहेगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार