खाद लेने के दौरान हंगामा व मारपीट

नवादा : कॉ-ऑपरेटिव कार्यालय परिसर में खाद खरीदने के दौरान गुरुवार को हंगामा हो गया। इस दौरान किसानों के बीच आपस में मारपीट हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को संभाला। अव्यवस्था के बीच खाद पहले खरीदने को लेकर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हुई। बताया जाता है कि को-ऑपरेटिव परिसर में खाद खरीदने को लेकर काफी संख्या में किसानों की भीड़ जुटी थी। लेकिन वहां पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई थी। शारीरिक दूरी के पालन के नियम की भी धज्जियां उड़ रही थी। इसी दौरान खाद पहले खरीदने को लेकर आपाधापी शुरू हो गई। कतार में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते कतार में खड़े कई किसान आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई। जिसके चलते वहां पर अफरातफरी मच गई। मारपीट होता देख कई किसान वहां से हट गए। कई किसानों ने कहा कि भीड़ होने के बावजूद सुरक्षा को लेकर पहले से व्यवस्था नहीं की गई थी। कोरोना संक्रमण के बावजूद शारीरिक दूरी के पालन को लेकर विशेष कदम नहीं उठाए गए थे। जिसके चलते यहां अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची और हल्का बल का भी प्रयोग किया। तब जाकर स्थिति काबू में आई। जिसके बाद लोग खाद की खरीदारी कर सके। इस दौरान नगर थाने की पुलिस वहां मौजूद रही।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार