लॉकडाउन का अनुपालन कराने को दिखी प्रशासनिक सख्ती

रजौली : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने को लेकर लॉकडाउन में विस्तार के बाद शनिवार को प्रशासनिक सख्ती तेज हो गई है। 1 अगस्त से 16 अगस्त के बीच पर्व-त्योहारों को देखते हुए लोगों से चेहरे पर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के प्रति अधिकारियों में चुस्ती दिखाई पड़ रही है। इसका असर पहले दिन से दिखना शुरु हो गया है। शनिवार को पूरे दिन रजौली में अधिकारियों की सख्ती देखी गई। जिसका असर बाजार पर पड़ा। पूरे दिन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। लॉक डाउन के पहले दिन रजौली में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी और सख्ती से नियमों का पालन कराने में अधिकारी जुटे रहे।

लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे अधिकारी यह भी पढ़ें
सीओ संजय कुमार झा, एसआइ कमलेश कुमार पुलिस बलों के साथ बाजार में भ्रमण करते दिखे। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने वाले कई लोगों को पुलिस ने हिरासत लिया। साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाई गई। सीओ संजय कुमार झा ने बताया कि लॉकडाउन का काफी सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा दिए निर्देश व डीएम के आदेशानुसार सभी को चलना होगा, लागू किए गए नियमों को तोड़ने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले मनचले लोगों पर एपेडेमिक एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है। पहले दिन प्रशासन की टीम दिन भर प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य बाजार तक भ्रमण करते रहे और लोगों को समझाते-बुझाते व कड़ी हिदायत देते हुए दिखे। अधिकारी लोगों से चेहरे पर मास्क लगाकर चलने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने, इमरजेंसी कार्यों को लेकर बाइक से रोड पर आने वाले जरूरतमंद लोगों को हेलमेट लगाकर ही आने को लेकर निर्देश दिया। सीओ व थानाध्यक्ष ने कहा कि बगैर हेलमेट के पकड़े जाने पर 1 हजार व बगैर मास्क के रोड पर आने वाले लोगों से 50 जुर्माना वसूला जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार