कौआकोल में फिर मिले कोरोना के आठ मरीज,दो मरीज हुए ठीक

कौआकोल : कौआकोल पीएचसी एवं बड़राजी बाजार में मंगलवार को 130 लोगों का कीट के माध्यम से सैम्पल लेकर कोरोना का जांच किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को जांच के बाद आठ लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की गई। सूत्रों के अनुसार नए संक्रमित पाए गए लोगों में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बड़राजी के दो बैंक कर्मी,पीएचसी में कार्यरत तीन आशा कार्यकर्ता एवं रधवा,बड़राजी तथा पाली गांव के एक-एक ग्रामीण शामिल हैं। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रिय सहगल ने भी मंगलवार को आठ नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को आवश्यक दवाइयां देकर आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं प्रखण्ड के लिए एक राहत की भी खबर है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार पीएचसी में कीट के द्वारा पूर्व में पॉजिटिव पाए गए दो मरीजों ने कोरोना से जंग जीत लिया है। कोरोना को हराने वालों में रानीबाजार गांव निवासी गोलू कुमार एवं पीएचसी कौआकोल की महिला स्वास्थ्यकर्मी प्रविला देवी शामिल हैं।

800 सैंपलों की जांच में महज 28 मिले संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार