स्वतंत्रता दिवस पर इस बार नहीं होंगे परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम

रजौली : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार रजौली अनुमंडल मुख्यालय में राजकीय समारोह स्थल रजौली इंटर विद्यालय के मैदान में परेड का आयोजन नहीं किया जाएगा। साथ ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे। मंगलवार की दोपहर 12 बजे से अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में एसडीओ चंद्रशेखर आजाद व एसडीपीओ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से उक्त जानकारी दी। एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर बिहार में पूर्ण लॉकडाउन एवं केंद्र सरकार द्वारा स्कूल व कॉलेज के बंद रखने के निर्देश के कारण इस बार राजकीय समारोह स्थल पर पुलिस व सैप जवानों, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा किए जाने वाले संयुक्त परेड को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर और स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाले सभी स्थलों पर सभी तरह के होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है। आयोजित बैठक में एसडीओ ने उपस्थित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व सभी विभागों के कार्यालय प्रधान व विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि स्कूल व कॉलेज के बंद रहने के कारण किसी भी विद्यालय में छात्र- छात्राओं को नहीं बुलाना है। सभी विभागों के प्रधान अपने- अपने कर्मचारियों के साथ ही झंडोत्तोलन करेंगे। साथ ही राजकीय समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन के मौके पर राष्ट्रीय गान प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को भी इस बार नहीं बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार के दिए निर्देश के आलोक में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना महामारी की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी तो फिर से सभी व्यवस्थाएं पूर्व रुप में होंगी। मौके पर एलआरडीसी विमल कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एन के चौधरी, सीओ संजय कुमार झा, थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी, देवेंद्र प्रसाद आर्य, विनय कुमार सिंह, वार्डन रेखा कुमारी, प्राचार्य बालकृष्ण यादव, शिक्षक कुणाल सिंह, मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य उर्फ गगन, एमएलसी प्रतिनिधि अवधेश यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

चुनाव में मतदान के लिए वोटरों को करें जागरूक : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार