कोरोना जांच को बढ़ाया गया दायरा, मरीजों की संख्या में इजाफा

वारिसलीगंज : प्रखंड क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए कोविड-19 किट के द्वारा संदिग्ध मरीजों की जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। जिस कारण प्रतिदिन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में रह रहे संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है।

मंगलवार को कंटेंमेंट जोन में शामिल मुड़लाचक थाना चौक पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना के नेतृत्व में विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें मोहल्ले के 70 तथा पीएचसी में 31 संदिग्ध लोगो का जांच किया गया। जिसमें कुल पांच लोग संक्रमित पाया गया। संक्रमित पाए जाने वाले वैसे मरीज जिसमें कुछ कम लक्षण थे उनको होम क्वारेंटाइन तथा बाकी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड नवादा भेज दिया गया। बता दें कि 25 जून से कोविड-19 किट के माध्यम से प्रतिदिन पीएचसी में जांच की जा रही है । कोविड-19 किट के माध्यम से पीएचसी में अब तक 350 संदिग्धों की जांच की गई ।जिसमें डेढ़ दर्जन कोरोना संक्रमित पाया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना बताती है कि क्षेत्र से कोरोना दूर करने के उद्देश्य किट के माध्यम से हर रोज रैंडम जांच की जा रही है।बताया कि कंटेंमेंट जोन और प्रखंड के अन्य पंचायतों जहां एक भी संक्रमित की पहचान हुई है ।कैंप लगाकर कोविड-19 किट के माध्यम से संक्रमित की पहचान की जाएगी। जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया कि जिस किसी भी व्यक्ति में थोड़ी सी भी कोरोना के लक्षण प्रतीत हो रहे हैं वह पीएचसी में बने कोविड-19 काउंटर पर रजिस्ट्रेशन करा कर अपना जांच करवा सकते हैं। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित, चिकित्सक डॉ रामकुमार ,अपर थानाअध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ,पूर्व वार्ड सदस्य संजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
तमसा छठ घाट पर सूर्यमंदिर निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार