विद्युत कनीय अभियंता के साथ थानाध्यक्ष ने की गाली-गलौज

नवादा : विद्युत आपूर्ति, कौआकोल प्रशाखा के जेई धर्मेंद्र कुमार ने थानाध्यक्ष पर गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। इस बाबत उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने दिए आवेदन में कहा है कि 2 अगस्त को विद्युत शक्ति उपकेंद्र पर कार्यरत बटन पट चालक मंटू कुमार को जबरन हिरासत में लेकर थाना लेते गए। साथ ही विद्युत शक्ति उपकेंद्र के सभी फीडरों को जबरन बंद करवा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर कनीय अभियंता ने थानाध्यक्ष के मोबाइल पर संपर्क साधा और कर्मी को हिरासत में लिए जाने के संबंध में जानकारी मांगी। जिसके बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिरे से उखड़ गए और गाली-गलौज करने लगे। मोबाइल पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। थानाध्यक्ष से हुई बातचीत के संबंध में जेई ने कार्यपालक अभियंता को रिकॉर्डिंग भी साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराया है। जेई ने कहा कि थानाध्यक्ष के इस व्यवहार से विद्युत विभाग के कर्मियों में भय व्याप्त है। ऐसी परिस्थिति में विभागीय कार्य का निष्पादन करना मुश्किल है।

तमसा छठ घाट पर सूर्यमंदिर निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन यह भी पढ़ें
--------------------
कार्यपालक अभियंता ने एसपी को लिखा पत्र
- विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने एसपी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कौआकोल में पदस्थापित कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार के साथ हुए अभद्र व्यवहार की जानकारी दी है। उन्होंने साक्ष्य के तौर पर मोबाइल पर बातचीत की रिकॉर्डिंग होने की बात कहते हुए कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अनुरोध किया है।
----------------------
थाना का बिजली कनेक्शन काटने से थे नाराज
- बिजली विभाग के कर्मी बताते हैं कि कौआकोल थाना पर 4 लाख 53 हजार 132 रुपये बिजली बिल बकाया है। पिछले कई सालों से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिसके चलते थाना का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इसी को लेकर कौआकोल थानाध्यक्ष काफी नाराज थे और जेई के साथ अभद्र व्यवहार किया। बता दें कि कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार का विवादों से पुराना नाता रहा है। पूर्व में नारदीगंज में थानाध्यक्ष रहते हुए इन पर कई संगीन आरोप लगे थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार