हत्या के 21 दिन बाद भी आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर

रजौली : थाना क्षेत्र बलिया गांव के दिलीप साव के पुत्र दीपक कुमार की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के 21 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर स्वजनों एव गांव वासियों में पुलिस के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। स्वजन भय के साए में जीने को मजबूर हैं। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व लोजपा सांसद समेत डीजीपी को स्पीड पोस्ट से आवेदन भेज इंसाफ की गुहार लगाई है। आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी नहीं किए जाने की सूरत में आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है। पुलिस पर हत्या के आरोपितों को बचाने का भी आरोप लगाया। दिलीप साव ने बताया कि बेटा दीपक कुमार की हत्या का 21 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी यहां के थाना प्रभारी द्वारा हत्यारे के विरुद्ध अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है।जिससे हत्यारों का मन बड़ा हुआ है, तथा हम लोग काफी दुखी हैं। हम लोग एक गरीब परिवार से आते हैं। हमारे परिवार में एकमात्र वही पुत्र कमाने वाला था, जिसकी हत्या कर दी गई। हम लोगों के समक्ष खाने के भी लाले हैं। उन्होंने मांग किया है कि जल्द से जल्द कार्रवाई कराकर मामले का पटाक्षेप करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कराने की कृपा किया जाए। पिता ने बताया की रजौली से गया राजमार्ग के मिथुन भट्ठा के समीप पर 17 जुलाई की शाम पिकअप से आने के दौरान बेटे को उतार कर पीटकर हत्या की गई थी। लेकिन पुलिस अबतक पिकअप चालक के साथ अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। हत्या आरोपितों को पकड़ने के लिए वह थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के वरिय अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं।लेकिन पुलिस द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है। इस संबंध में डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि अनुसंधान चल रहा है, आरोपितों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

जनवितरण डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार