जनवितरण डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत

नवादा: सदर प्रखंड अंर्तगत लोहरपुरा पंचायत के बेरमी गांव के दर्जनों लोगों ने गुरुवार को जनवितरण डीलर के खिलाफ शिकायत करने सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। साथ ही राशन कार्ड बनाने के लिए कार्यालय में फार्म नहीं जमा करने का आरोप लगाया। और डीलर के खिलाफ बीडीओ से मिलकर शिकायत की। ग्रामीणों द्वारा बीडीओ को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि नया राशन कार्ड बनाने के लिए डीलर मीना देवी एवं विजय शंकर गुप्ता के पास फार्म जमा केयिा गया था। बेरमी गांव के विवेक महतो, भुनेश्वर महतो, राजकुमार प्रसाद, विरेंद्र प्रसाद, उपेंद्र यादव, संजीता देवी, कुंती देवी आदि ने बताया कि हमलोग जब डीलर के पास अपना राशन कार्ड की जानकारी लेने पहुंचे। डीलर ने कहा कि आपसभी का फार्म पर लाल कलम से हस्ताक्षर कर दिया गया है। इसके कारण आपलोगों का राशन कार्ड नहीं बनेगा। अगर प्रति व्यक्ति 3 हजार रुपये देंगे तो आपलोगों का राशन कार्ड बनवा देंगे। राशन कार्ड नहीं बनने से अनाज नहीं मिल पा रहा है। लॉकडाउन होने से कामकाज भी ठप हो गया है। परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर मामले की जांच कर राशन कार्ड बनवाने की मांग की है। साथ ही डीलर के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार