संजीवन मोबाइल एप से मिलेगी कोरोना से जुड़ी जानकारी

नवादा : जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय स्थित जिला चिकित्सीय नियंत्रण कक्ष में संजीवन मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया। गुरुवार को प्रभारी डीएम सह डीडीसी वैभव चौधरी ने इन कार्यों की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि संजीवन मोबाइल एप से कोरोना से जुड़ी जानकारी मिल सकेगी। कोरोना जांच समेत अन्य प्रकार की सुविधा इस एप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। प्रभारी डीएम ने बताया कि यह एक प्रकार मोबाइल एप है। जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय, जांच, उपचार, स्वास्थ्य संस्थानों की सूची एवं महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है। उक्त एप को स्वास्थ्य विभाग के वेबसाइट, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। जल्द ही यह एप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। उन्होंने आमजनों से इस एप को डाउनलोड करने की अपील की। मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुधा शर्मा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डॉ. बीबी सिंह आदि उपस्थित थे।

जनवितरण डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत यह भी पढ़ें
------------------
जिला नियंत्रण कक्ष से ले सकते हैं चिकित्सीय परामर्श
- कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आमजनों की समस्याओं के समाधान एवं चिकित्सीय परामर्श प्रदान करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जहां दस हंटिग लाइन की व्यवस्था है, जिसका टॉल फ्री नंबर 1800-345-6615 है। इस टॉल फ्री नंबर पर किसी भी वक्त संपर्क किया जा सकता है। चिकित्सीय परामर्श एवं कोविड से संबंधित अन्य समस्याओं का निदान किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष में राज्य स्तरीय ई-टेलिमेडिसिन सेवा स्थापित है, जिसके माध्यम से चिकित्सीय परामर्श दी जाती है, जिसका टॉल फ्री नम्बर -8010111213 है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद कॉल सेंटर से कॉल बैक कर संबंधित व्यक्ति की स्वास्थ्य की जानकारी लेकर एवं उनके द्वारा बताए गए लक्षण के आधार पर चिकित्सक द्वारा जांच एवं दवा संबंधी सलाह एसएमएस के द्वारा भेजी जाती है। यह सुविधा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक है।
--------------------
चिकित्सीय परामर्श के लिए महत्वपूर्ण नंबर
- जिला नियंत्रण कक्ष का टॉल फ्री नंबर - 1800-345-6615
- ई-टेलीमेडिसीन का टॉल फ्री नंबर - 8010111213
- जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर - 06324-212278, 212279, 212280, 212281, 212282, 212283, 212284
----------------------
संजीवन एप से मिलेगी सुविधा
- कोविड-19 जांच हेतु स्वयं पंजीकरण।
- कोविड-19 जांच का परिणाम प्राप्त करना।
- नजदीकी आइसोलेशन सेन्टर की जानकारी।
- होम आइसोलेशन हेतु स्व घोषणा।
- चेट वॉट की सुविधा।
- नजदीकी जांच केन्द्र की जानकारी।
- नजदीकी कोविड-19 स्वास्थ्य केन्द्र की जानकारी।
- आइसोलेशन सेन्टर में बेड की उपलब्धता जानकारी।
- सामान्य प्रश्न पूछने की सुविधा।
- 102 एवं 104 पर सीधे डायल करने की सुविधा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार