रोड बनाने को लेकर हुआ विरोध जमकर हुई मारपीट, तीन घायल

रजौली : थाना क्षेत्र के पाचंबा गांव में गुरुवार को सड़क बनाने को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट होने लगी जिसमें 3 लोग घायल हो गए एक पक्ष के समीर खान आगरा खातून दूसरे पक्ष से ताहिर खान घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसआई मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर एनके चौधरी ने सभी का प्राथमिक उपचार किया और खतरे से बाहर बताया। एक पक्ष के घायल ताहिर खान ने बताया कि गांव में सड़क का निर्माण हो रहा है और हमने कहा कि पहले से जो सड़क बना हुआ है उसी पर सड़क बनाया जाए लेकिन मेरा बात यह लोग नहीं माना और जब मैं इसका विरोध किया तो नसीम खान,साकेब खान, समीर खान, रेहाना खातून, हजारा खातून, आमिर खान ने ईट और डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे मैं बुरी तरह से घायल हो गया। दूसरे पक्ष से घायल समीर खान ने बताया कि सड़क का निर्माण मेरे द्वारा कराया जा रहा था गांव में टर्निंग होने की वजह से वहां सड़के संक्रंथि जिसे पहले की सड़क से थोड़ा सा चौड़ा कराने की कोशिश की जा रही थी जिसका यह पुरजोर विरोध कर रहा था इसी में किसने गाली गलौज किया और मारपीट होने लगा जिसमें मेरे साथ और मेरी अम्मी हजरा खातून के साथ ताहिर खान, राजा खान, बादशाह खान छोटू खान व अन्य एक दो लोग और ने मिलकर मेरे और मेरे अम्मी के साथ जमकर मारपीट किया। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया और दोनों तरफ से घायल को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया दोनों तरफ से एक-एक लोगों को हिरासत में लिया गया है अभी तक दोनों की तरफ से लिखित

जनवितरण डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत यह भी पढ़ें
आवेदन नहीं मिला है लिखित आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार