चाइल्डलाइन ने छह माह पूर्व खोए बच्चे को परिवार से मिलाया

नवादा : छह माह पूर्व गया में रेलवे स्टेशन पर मां से बिछड़ गए बालक को चाइल्डलाइन ने गुरुवार को उसके स्वजनों से मिलाया। जिले के सिरदला प्रखंड के भेलवाटांड़ में उसका नानीघर है। चाइल्डलाइन के परामर्शी आर्यन मोहन ने बताया कि छह महीने पहले बालक अपनी मां के साथ गया जा रहा था। गया स्टेशन पर पहुंचते ही वह मां से बिछड़ गया। काफी खोजबीन के बाद भी बालक का पता नहीं चल सका था और स्वजन निराश होकर लौट गए थे। उसी दौरान स्टेशन पर कुछ लोगों की नजर लावारिस हालत में भटकते बच्चे पर पड़ी। जिसके बाद रेलवे चाइल्डलाइन गया को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वहां की टीम ने बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण इकाई गया को सौंप दिया। बालक से पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपने नानीघर के बारे में जानकारी दी। फिर बच्चे को बाल गृह गया में रखा गया और नवादा चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक राज कुमार को इस संबंध में सारी सूचना दी गई। सूचना पर टीम का गठन किया गया और घर का पता लगाया गया। बच्चे के बताए पते पर स्वजनों से संपर्क किया गया। जिसके बाद बच्चे को बाल गृह गया से लेकर जिला बाल कल्याण समिति नवादा लाया गया और कागजी प्रक्रिया कर बच्चे को सकुशल उनके स्वजनों को सौंपा गया। मौके चाइल्डलाइन गोपाल कुमार मौजूद थे।

जनवितरण डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार