मेढ़ काटने के विवाद में हिसक झड़प, एक की मौत

हिसुआ ( नवादा ) : खेत में मेढ़ काटने के सवाल पर शुक्रवार की शाम हुए विवाद में जहां एक की मौत हो गई, वहीं पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में एक की हालत चिताजनक बताई जा रही है। घटना मेसकौर थाना क्षेत्र के शेखावारा गांव की है।

बताया जाता है कि अवध यादव के स्वजन शुक्रवार को धान की रोपनी के लिए खेत तैयार कर रहे थे। किसी ने बगल के खेत मालिक बीरेन्द्र यादव को सूचना दी कि उसकी ओर ज्यादा मेढ़ काट लिया गया है। सूचना मिलने पर वे अवध यादव से उसके घर पूछने गए। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और देखते - देखते ही दोनों ओर से लाठी डंडा चलने लगा। बीरेन्द्र यादव संख्या बल में भारी पड़े और अवध यादव के लोगों की जमकर पिटाई कर दी । पिटाई में सुनील यादव, अवध यादव, राजेन्द्र यादव, रविन्द्र यादव, प्रहलाद यादव, गौतम कुमार एवं मुन्ना कुमार जख्मी हो गए। अवध यादव एवं उसका भाई राजेन्द्र यादव की हालत चिन्ता जनक थी। सदर अस्पताल नवादा में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सघन इलाज के लिए पीएमसीच भेजा गया था। जबकि मुन्ना कुमार को पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। अन्य का इलाज सदर अस्पताल नवादा में चल रहा था। इस बीच 65 वर्षिय अवध यादव की मौत इलाज के दौरान शनिवार की सुबह हो गई। वहीं उनके भाई राजेन्द्र यादव की हालत चिताजनक बनी है। आवश्यक कार्रवाई के बाद मृतक का शव स्वजन को सौंप दिया गया है। संवाद प्रेषण तक मृतक का शव घर नहीं पहुंचा था। मौत के बाद गांव में तनाव कायम है, कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। हालांकि पुलिस बल शेखावारा में कैंप कर रही है। मृतक के पुत्र सुनील यादव के बयान पर बीरेन्द्र यादव एवं उनके समर्थक के विरूद्ध मेसकौर थाने में आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष मेसकौर नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बिस्कोमान में खाद की खरीदारी के दौरान हंगामा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार