मिशन हरियाली को 2.50 करोड़ पौधरोपण का उत्सवी आयोजन आज

नवादा : जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत सूबे में 2.50 करोड़ पौधरोपण का उत्सवी आयोजन रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर होगा। भीड़-भार से पड़े मनाए जाने वाले इस उत्सव की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। उत्सवी आयोजन के बीच हर ग्राम पंचायतों में पौधरोपण किया जाएगा। जीविका की दीदिया रंगोली बनाएंगी और पौधरोपण करेंगी। वन विभाग द्वारा वनक्षेत्रों के गांवों में लोगों के बीच मिठाईयां भी बांटी जाएगी। ----------------------- लक्ष्य से आगे गया नवादा - नवादा जिले में करीब 14 लाख पौधे लगाए जाने की तैयारियां की गई थी। इसकी अपेक्षा 15 लाख से ज्यादा पौधे वन विभाग अपनी नर्सरी से वितरित कर चुका है। इनमें से अधिकांश पौधे लगाए जा चुके हैं। पिछले दो माह से यह काम जारी था। पृथ्वी दिवस पर रविवार को इसका समापन होना है। इस दिन हर गांव व पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर पौधे लगाए जाएंगे। ------------------- गोनावां पंचायत में होगा मुख्य आयोजन - जिला प्रशासन द्वारा मुख्य आयोजन गोनावां पंचायत की जंगल बेल्दारी गांव में होगा। जहां 11 बजे पंचायत द्वारा खोदे गए तालाब के बांध पर पौधे लगाए जाएंगे। डीएम,एसपी, डीडीसी, डीएफओ आदि पदाधिकारी पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा प्रखंड व पंचायतों को अपना कार्यक्रम होगा। रॉटरी क्लब को मुख्य कार्यक्रम जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, पटवासराय में होगा। जहां पौधरोपण होगा। वन प्रमंडल के नए कार्यालय परिसर में भी पौधरोपण किया जाएगा। -------------------- निशुल्क दिए गए पौधे - मिशन 2.5 करोड़ के अभियान में जरूरत के अनुसार वन विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध कराए गए। मनरेगा, जीविका, शिक्षा, कृषि, पुलिस, पशुपालन विभाग द्वारा पौधा लगाने में रूचि दिखाई गई। शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत हिसुआ इस कार्य के लिए आगे आया। स्वयं सेवी संगठनों में रॉटरी क्लब आगे रहा। सभी को निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा एसएसबी, सीआपीएफ, रेलवे आदि विभागों में भी पौधे लगाए गए। बिजली विभाग का हाल बुरा रहा। ------------------ निजी भूमि के लिए 10 रुपये पौधे - निजी भूमि पर पौधरोपण करने वालों के लिए वन विभाग 10 रुपये में पौधा उपलब्ध कराई। हालांकि, इस राशि को पौधा का शुल्क की बजाय जमानत राशि बताई गई। डीएफओ एके ओझा कहते हैं कि प्रति पौधा 10 रुपये जो किसानों या निजी भूमि वालों से लिया गया है, वह सुरक्षति रहेगी। तीन साल बाद राशि वापस कर दी जाएगी। तब पौधे की गिनती की जाएगी। जितने पौधे बचेंगे उसपर 60 रुपये संबंधित व्यक्ति को अतिरिक्त दिए जाएंगे। अर्थात कुल 70 रुपये प्रति पौधे दिए जाएंगे। -------------------- उत्सव में बच्चों की नहीं होगी सहभागिता - पृथ्वी दिवस समारोह में कहीं भी बच्चों की सहभागिता नहीं होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा बच्चों को कार्यक्रम का हिस्सा बनाए जाने से मना कर दिया गया है। बच्चों के काम को जीविका दीदियां संभालेंगी। 67 स्थानों पर जीविका दीदियां उत्सव को सेलीब्रेट करेंगी। पौधे लगाएंगी, रंगोली बनाएंगी और लोगों को पौधे को संरक्षित करने का संकल्प दिलाएंगी। ---------------- वन क्षेत्र में बुजुर्ग होंगे सहभागी - वन क्षेत्र में गांव के बुजुर्ग उत्सवी माहौल का हिस्सा बनेंगे। वन विभाग द्वारा जिले के जगंली इलाके में जिल 13 प्लॉट पर पौधरोपण किया गया है, वहां के ग्रामीण, मुखिया, बुजुर्ग आदि को उत्सव में शामिल कराया जाएगा। प्रतीकात्मक रूप से पौधे लगाए जाएंगे। मिठाईयां भी बांटी जाएगी। ------------------- कहते हैं अधिकारी - कोरोना संकट के बीच बिहारपृथ्वी दिवस समारोह को उत्सवी बनाने की पूरी तैयारियां की गई है, कार्यक्रम में फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन कराया जाएगा, बच्चों की सहभागिता नहीं होगी। नवादा जिले में पौधारोपण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। अवधेश कुमार ओझा, डीएफओ, नवादा।

बिस्कोमान में खाद की खरीदारी के दौरान हंगामा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार