पदयात्रा व बाइक रैली निकालकर ग्रामीणों नें जर्जर सड़क पर जताया विरोध

रोह : प्रखंड मुख्यालय से सिउर तक जाने वाली सड़क की जर्जर हालत की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए रविवार की सुबह पदयात्रा व जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। सबसे पहले लोगों ने रोह बाजार में पैदल मार्च निकाला। उसके बाद बाइक रैली शुरू हुई। रैली रोह स्टैंड से शुरू होकर मड़रा, महरावां, भट्टा, बारापांडेय होते हुए सिउर तक पहुंच कर समाप्त हुआ। रतोई निवासी व समाजसेवी सन्नू कुमार ने पोस्टर जारी कर लोगों को बाइक रैली में शामिल होने की अपील किया था। जिसके बाद विभिन्न दलों व सामाजिक कार्यकर्तायों नें बाइक रैली में शामिल होकर सड़क की दुर्दशा पर अपना विरोध प्रकट किया। बाइक रैली में शामिल लोग रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी बुलंद कर रहे थे। इस मौके पर रालोसपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मो. कामरान, जिलाध्यक्ष उमाशंकर कुशवाहा, जिला पार्षद रीना कुशवाहा, अनिरुद्ध सिंह, उपेन्द्र चंद्रवंशी, राहुल कुमार उर्फ चुलबुल सिंह, मनोज सिंह आदि लोग उपस्थित थे। जानकारी के लिए बता दें कि रोह से सिउर जाने वाली सड़क की हालत काफी जर्जर है। कई महीनों से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बने गड्डों के कारण पक्की सड़क की पहचान करना भी मुश्किल भरा काम हो गया है। एक सप्ताह पूर्व स्थानीय लोगों ने रोह बाजार की सड़कों पर धान की रोपनी कर भी विरोध जता चुके हैं। वाबजूद सड़क की दुर्दशा को ठीक कर चलने लायक नहीं बनाया गया है

पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ पौधे आवश्यक : विधायक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार