पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ पौधे आवश्यक : विधायक

हिसुआ : नगर पंचायत हिसुआ के नवनिर्मित भवन में पौधारोपण किया गया। स्थानीय विधायक सह सतारूढ़ दल सचेतक अनिल सिंह ने पौधा लगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर नगर अध्यक्ष कुंती देवी, उपाध्यक्ष शंभु शर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, अंचलाधिकारी नितेश कुमार, पार्षद मो. असगर अली, अशोक उर्फ बिल्टु चौधरी , विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, मंजू देवी , मुन्नी देवी ,पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी, पवन गुप्ता, गया प्रसाद, जीविका दीदियां सहित नगर पंचायत के कर्मी उपस्थित थे। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि पर्यावरण संतुलन एवं स्वच्छ वातावरण के लिए पेड़ पौधों का होना आवश्यक है। पेड़ पौधे मानव एवं जीव जंतुओं के मित्र हैं। इसका संरक्षण एवं देखभाल करना मानव का कर्तव्य बनता है। अध्यक्ष ने बताया कि दस यूनिट अर्थात 2 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पृथ्वी दिवस पर एक यूनिट पौधा रोपण कार्य पूरा कर लिया गया है।प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी नितेश कुमार के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। मौके पर विधायक भी उपस्थित रहे।


---------------------------
सप्तऋषि डिग्री कॉलेज में हुआ पौधरोपण
फोटो-08
संसू, रजौली : सप्तऋषि डिग्री कॉलेज सहित सभी पंचायतों में पौधारोपण किया गया। बीडीओ प्रेमसागर मिश्र, अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद,मनरेगा पीओ कुमार शैलेंद्र , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अभिषेक आनन्द, सांख्यिकी पदाधिकारी चंदन कुमार, कॉलेज के सचिव अर्जुन चंचल, प्रभारी प्राचार्य दिनेश कुमार ने कॉलेज के प्रांगण में पौधरोपण किया। बीडीओ के नेतृत्व में कॉलेज व प्रखंड परिसर में दो यूनिट के लगभग 400 पौधे लगाए गए हैं। सभी पंचायतों में जीविका के बीपीएम कोरल कुमारी के नेतृत्व में जीविका दीदियों द्वारा 14000 पौधे लगाए गए।
---------------------
पृथ्वी दिवस पर हुआ पौधा रोपण
़फोटो-12
संसू, रोह : प्रखंड के सरकारी विद्यालयों एवं पंचायत भवनों में पौधा रोपण किया गया। बीआरसी के प्रांगण में माध्यमिक शिक्षा डीपीओ मो मोकिमउद्दीन के नेतृत्व में पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर बीआरपी हरिश्चन्द्र प्रसाद, कृष्णनंदन कुमार, सरयुग प्रसाद, संयुक्ता उपस्थित थे। वहीं ग्राम पंचायत समरीगढ़ में मुखिया सुनीता देवी नें पौधा रोपण किया। जबकि सुंदरा गांव में शोषित समाज दल के नेता डॉ सुधीर कुमार, आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंजैला के प्रांगण में पौधा रोपण के लिए जगह नहीं रहने के कारण सकरी नदी के तट पर स्थित बुध्द स्मृति पार्क कुंजैला के प्रांगण में प्रधान शिक्षक अविनाश कुमार निराला के नेतृत्व में पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों के अलावा पंस सदस्य राजेश कुमार, उमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे। इसके अलावा कई अन्य विद्यालयों में भी पौधा रोपण किया गया।
-------------------------------
सीओ-बीडीओ ने लगाए पौधे
फोटो-16
संसू, सिरदला : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरौन्ध संकुल के शिक्षक, शिक्षिकाओं व अन्य कर्मियों ने पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया। इसके संरक्षण के लिए विद्यालय परिसर में अंचल अधिकारी गुलाम सरवर, पूर्व सीओ ठुइया उरांव ने पौधा रोपण कर बिहार पृथ्वी दिवस की महत्ता और पृथ्वी व पर्यावरण के संरक्षण के बारे में बताया। समन्वयक राजेश कुमार भारती ने कहा कि अगर हमने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की तरफ ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में संसाधनों की घोर कमी हो जाएगी। वहीं नव निर्मित मनरेगा भवन परिसर में बीड़ी ओ राजेश कुमार दिनकर, पीओ बीरेंद्र कुमार व प्रमुख प्रीति कुमारी ने पौधा रोपण किया। सांढ संकुल के समन्वयक रामजन्म प्रसाद व एच एम विधा सागर प्रसाद ने पौधा रोपण किया। बीआरसी में बीईओ आशा कुमारी ने पौधे लगाए।
----------------
नरहट प्रखंड परिसर में प्रमुख-बीडीओ ने लगाए पौधे
संसू, नरहट : प्रखंड परिसर में प्रमुख किरण देवी, बीडीओ राजमिति पासवान, सीओ महेश प्रसाद सिंह एवं अन्य ने परिसर में अलग अलग पौधा लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बीडीओ ने कहा कि हम सभी का जीवन सुरक्षित रहे इसके लिए अधिक से अधिक पौधा लगाना बहुत आवश्यक है। सीओ महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पृथ्वी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पृथ्वी और पर्यावरण के संरक्षण हेतु लोगों को जगरूक करना है। मौके पर अनिल राम, प्रमोद सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
---------------------------
डाक अधीक्षक ने डाकघर परिसर में लगाए पौधे
़फोटो-13
संसू, वारिसलीगंज : बिहार पूर्वी जोन के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के निर्देश पर वारिसलीगंज उपडाकघर परिसर में डाक अधीक्षक नवादा शिवशंकर मंडल और सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज ने संयुक्त रूप से दो दर्जन फलदार और छायादार वृक्षों के पौधे लगाकर स्थानीय कर्मियों को पौधे की सुरक्षा को ले संकल्प दिलवाया। डाक महाध्यक्ष श्रीकुमार के निर्देशानुसार विभाग पूर्वी जोन में करीब एक करोड़ पौधा लगाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत रविवार को संपूर्ण नवादा जिला के डाकघर, उपडाकघर तथा ग्रामीण क्षेत्रो के डाक परिसर पौधा रोपण किया गया। मौके पर वारिसलीगंज उपडाकघर के उपड़ाकपाल अजय कुमार, चंदन सिंह, सतेंद्र कुमार, कमलेन्दु कुमार, पवन कुमार, कंचन कुमारी, उदय प्रसाद,रामभज्जू प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे।
दूसरी ओर वारिसलीगंज नगर पंचायत के निर्माणाधीन भवन परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में दर्जनों पौधे लगाए गए। मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद संजय कुमार, जेई अरुण प्रसाद, लेखा लिपिक कुमार सानू सचिन आदि लोग मौजूद थे। जबकि नगर के वार्ड नम्बर 17 के वार्ड पार्षद विक्रम कुमार सोनू ने अपने समर्थकों के साथ सामबे गांव स्थित विभिन्न स्थानों पर एक सौ से अधिक वृक्षो का पौधा रोपण किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार