घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या

गोविदपुर : गोविदपुर बाजार के बरतल्ला चौक निवासी संटु मालाकार कि 30 वर्षीया पत्नी नीलम देवी ने शनिवार कि देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद रविवार कि सुबह गोविदपुर थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। बताया जाता है कि मृतका का पति के साथ रक्षा बंधन के दिन से ही विवाद चल रहा था। जिसकी जानकारी पति ने उसके माता-पिता व भाई को फोन पर दिया था। लेकिन माता-पिता नहीं पहुंचे। इस बीच रविवार कि रात जब सभी लोग खाना खाकर सो गए तब नीलम ने फांसी लगा ली। सुबह नींद खुलने पर पत्नी को कमरे में नहीं देख पति ने खोजबीन शुरू किया तो बगल के कमरे में फांसी पर झुलती मिली। पति ने बताया कि कमरा खुला था, उसमें दरवाजा नहीं लगा हुआ था। पत्नी को फांसी पर झूलता देख पति ने शोर-शराबा किया। तब आसपास के लोग दौड़े और फंदे पर झूलती महिला को उतारा। लेकिन, उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक कि बेटे ने बताया कि मम्मी-पापा और हमलोग एक ही कमरे सोए हुए थे। 12:00 बजे रात तक सभी जगे थे। उसके बाद हमलोग सो गए। सोने के बाद मम्मी ने यह कदम उठाई। ---------------------- पिता ने कहा बेटी की हुई हत्या - घटना की सूचना के बाद पहुंचे मृतका के पिता उपेन्द्र मालाकार और माता सरिता देवी ने बेटी की हत्या कर फांसी पर लटका देने का आरोप अपने दामाद सन्टु मालाकार पर लगाया। उन्होंने साफ शब्दों में बताया कि हमारी बेटी नीलम मरने से पहले रात में हमसे फोन पर बात कर बताई थी। इधर थानाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की गहराई से जांच पड़ताल होगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जाएगी। पिता के आधार पर पुलिस ने पति संटु मालाकार उर्फ छोटू को हिरासत में ले लिया है। --------------------- दूसरी पत्नी थी नीलम -मृतका नीलम संटु मालकार की दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी से दो बच्चे और दूसरी पत्नी से भी दो बच्चे हैं। पहली पत्नी के दोनों बच्चों को लेकर पति-पत्नी के बीच अनबन होती रहती थी। संटु के अनुसार नीलम दोनों सौतेले बच्चे देवी को दूर रखना चाहती थी। इसी को लेकर बराबर झगड़ा हो जाता था। यहां बता दे कि संटु कि पहली पत्नी की मौत प्रसव के दौरान हो गई थी। छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश करने को लेकर पटना जिला के पितृमड़िया निवासी उपेंद्र मालाकार की बेटी से नीलम देवी ने दूसरी शादी की थी। पति ने यह भी बताया कि पहले भी आत्म हत्या करने का प्रयास की थी। कुछ दिनों पूर्व पड़ोस के एक व्यक्ति को सल्फास कि गोली लाने को कही थी।

पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ पौधे आवश्यक : विधायक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार