धरा को हरा बनाने में जुटे आम से खास, पौधरोपण की रही धूम

संवाद सहयोगी, नवादा : पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले भर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। धरा को हरा बनाने की मुहिम में आम से लेकर खास लोग जुटे रहे। सरकारी, गैर सरकारी, राजनैतिक, स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से भिन्न-भिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए। सदर प्रखंड के गोनावां पंचायत की जंगल बेलदारी गांव स्थित तालाब के चारों ओर पौधे लगाए गए। प्रभारी डीएम सह डीडीसी वैभव चौधरी और जिला परिषद अध्यक्ष पिकी भारती ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर मनरेगा के तहत पौधारोपण से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण भी किया गया। मुखिया मालती देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। प्रभारी डीएम ने पीपल के पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण जरुरी है। इसमें सभी लोग शामिल हों। पर्यावरण सुरक्षित है तो सबकुछ सुरक्षित है। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि धरती हरी-भरी होगी। चहुओर हरियाली होगी। इस अवसर पर एडीएम ओम प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, ओएसडी प्रशांत अभिषेक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस रश्मि रंजन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि अधिकारियों ने भी पौधे लगाए।

पदयात्रा व बाइक रैली निकालकर ग्रामीणों नें जर्जर सड़क पर जताया विरोध यह भी पढ़ें
--------------------------
लक्ष्य से अधिक पौधे लगाए गए : डीएफओ
- डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने कहा कि पूरे बिहार में 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित था। नवादा जिले को 15 लाख एक हजार पौधारोपण का लक्ष्य मिला था। जिले में लक्ष्य से अधिक पौधे लगाए गए। कुल 15 लाख 22 हजार पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में 9 अगस्त को ही एक ही दिन लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण करना था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसमें संशोधन हुआ और बरसात शुरू होने से लेकर नौ अगस्त तक लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश मिला था। जिसके अनुसार पूरे जिले में काम किया गया। जिला, अनुमंडल, सभी प्रखंड मुख्यालय, पंचायत स्तर पर एवं नगर निकाय क्षेत्रों में शिक्षा विभाग, वन विभाग, जीविका, जिला कल्याण विभाग, आरडब्लूडी के साथ-साथ अन्य सभी सरकारी विभागों द्वारा वृहत पैमाने पर पौधारोपण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक किया गया।

--------------------------
सदर एसडीएम ने अपने आवास पर लगाए पौधे
- सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने अपने सरकारी आवास पर पौधारोपण किया। पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर पांच पौधे लगाए और उनकी रक्षा का संकल्प लिया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक-एक पौधे जरूर लगाएं। इससे धरती हरी-भरी होगी। पेड़-पौधों का हमारे जीवन में काफी महत्व है। दिवस विशेष के अवसर पर पौधे लगाकर उसे यादगार बनाएं।
--------------------------
जीविका दीदीयों ने किया पौधारोपण
- हरित जीविका-हरित बिहार के अंतर्गत उड़ान जीविका महिला शिक्षण-प्रशिक्षण केंद्र परिसर में पौधारोपण किया गया। जहां विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे लगाए गए। इसके अलावा जिले के विभिन्न पंचायतों में भी जीविका दीदीयों ने पौधारोपण कर हरित जीविका हरित बिहार को सफल बनाया। जीविका के डीपीएम पंचम कुमार दांगी ने बताया कि अभी तक कुल 1 लाख 51 हजार 526 पौधे लगाने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जीविका दीदीयों को निर्देश दिया गया है कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा करें। उन पौधों को सुरक्षित रखने के लिए चारों तरफ से घेरा बनाने का कार्य अपने घर में उपलब्ध संसाधनों के द्वारा किया जाना है। मौके पर पर डीएफओ अवधेश कुमार ओझा, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, आदित्य सिन्हा, चितरंजन प्रसाद, दिलीप कुमार, रचना कुमारी, डॉ. सौरभ सुमन आदि उपस्थित रहे।
-----------------------
बारत पंचायत में हुआ पौधा रोपण
संसू, मेसकौर : ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना के निर्देश पर जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा योजना से पृथ्वी दिवस पर पौधा रोपण कार्य किया गया । पौधा रोपण कार्य पंचायत के मुखिया कन्हैया कुमार बादल के नेतृत्व में चलाया गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
-------------------------
पेंशनर समाज के लोगों ने किया पौधारोपण
फोटो-14
संसू,नारदीगंज : पेंशनर भवन में रविवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रामधनी प्रसाद ने की। कार्यक्रम को सचिव श्रीकांत सिंह ने संबोधित करते हुए बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम को सराहा। मौके पर पीपल,नीम का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर मुंद्रिका प्रसाद सिंह,कामता प्रसाद सिंह,चंद्रिका प्रसाद सिंह,रधूनंदन प्रसाद,रामशरण प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे। दूसरी ओर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार कुश्वाहा, जिला उपाध्यक्ष कमलेश प्रसाद कुशवाहा, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव व अन्य जदयू कार्यकर्ताओं ने नारदीगंज प्रखंड में पौधारोपन किया। जदयू प्रखंड श्री कुशवाहा ने कहा दरियापुर अकौना के समीप 300 पौधा लगाये गये है। जिसमें आम,शीशम,सागवान,आंवला,नीम समेत अन्य पौधा को लगाकर पर्यावरण को संरक्षित किया गया। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पौधारोपण किया गया। बीडीओ राजीव रंजन,पीओ राजीव रंजन समेत अन्य मनरेगाकर्मी ने पौधारोपण कर पृथ्वी को बचाने के लिए संकल्प लिया।
------------------
पृथ्वी दिवस पर किया गया पौधारोपण
फोटो- 15
संस, नवादा : अकबरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पौधरोपण किया गया। जेई सुनील कुमार ने बताया कि सभी पंचायतों में एक एक यूनिट मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि बलिया बुजुर्ग में खुरी नदी नया सड़क किनारे पौधा लगाया गया हैं। जिसमें शीशम, गम्हार, सांगवान, एकलिप्टस जैसे पौधे शामिल हैं। इस मौके पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने लोगों को संवोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक लोगों को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए। वृक्ष लगाने से पर्यावरण संतुलित रहता हैं। अकबरपुर में मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में एक यूनिट 200 पौधे लगाये गये हैं। मौके पर पीटीए नीरज कुमार, मुखिया बिन्नी कुमारी, कांति देवी, नरेश कुमार मालाकार, उपमुखिया विरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार