8 हज़ार है Vivo के इस नए बजट स्मार्टफोन की कीमत, मिलेगी 4,030mAh की बैटरी और कई खास फीचर्स

फोन की सबसे खास इसकी 4,030mAh की दमदार बैटरी और डिज़ाइन है. जानें फोन की कीमत और बाकी फीचर्स के बारे में.

Vivo ने अपनी Y सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo Y1s लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने अपने इस फोन को बजट सेगमेंट में पेश किया है, जिसकी कीमत लगभग 8 हज़ार रुपये रखी गई है. फोन दो कलर ऑप्शन Aurora Blue और Olive Black में उतारा गया है. फोन की सबसे खास इसकी 4,030mAh की दमदार बैटरी है. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस फोन को कंबोडिया में पेश किया गया है, और भारत में ये कब आ रहा है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.कंपनी के इस बजट स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यहां Vivo Y1s स्मार्टफोन को एक ही वेरिएंट 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है, जिसकी कीमत 109 डॉलर यानी कि करीब 8,100 रुपये है.
वीवो Y1s की कीमतVivo Y1s स्मार्टफोन में 6.22 इंच Halo फुलव्यू HD+ IPS LCD डिस्पले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1520*720 पिक्सल है. फोन वाटरड्रॉप नॉच डिस्पले के साथ आता है. इसके अलावा फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.  सिक्योरिटी फीचर के तौर पर पैटर्न और फेस रिकग्निजिशन सपोर्ट दिया गया है. Vivo का ये बजट स्मार्टफोन कस्टम FuntouchOS 10.5 बेस्ड  एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Vivo Y1s में 4,030mAh की बैटरीफोन के कैमरे की बात करें तो Vivo Y1s के रियर पर सिंगल कैमरा दिया गया है जो कि 13 मेगापिक्सल का है. कैमरे के साथ एक LED फ्लैश लाइट भी दी गई है, जिसका रेजोलूशन f/2.2 है.  फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रेंट कैमरा मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन f/1.8 है. पावर के लिए Vivo Y1s में 4,030mAh की बैटरी मिलेगी. ये फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नही करेगा.कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS+GLONASS जैसे फीचर्स मिलेंगे. Vivo Y1s का डायमेंशन 135.11/75.09/8.28mm होगा. वही फोन का वजन 161 ग्राम होगा.

अन्य समाचार