शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में फिर गूंजा ‘एक बार विदाई दे मां...’, मनाया गया 112वां शहादत दिवस

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा (मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल) में मंगलवार की अहले सुबह खदीराम बोस का 112वां शहादत दिवस मनाया गया। इसके उपलक्ष्य में सोमवार की शाम पूरा जेल परिसर व भवन को कृत्रिम बल्बों से सजाया गया। आधी रात बाद के एक बार पुन: जेल परिसर में ‘एक बार विदाई दे मां ...’ गूंजने लगा। शहीद खुदीराम बोस वार्ड को भी सजाया गया था। हालांकि, इस बार कोरोना की वजह से शहादत दिवस समारोह में शामिल होने के लिए किसी भी मेहमान को निमंत्रण नहीं भेजा गया। यहां तक की आयुक्त, आईजी, डीएम व एसएसपी भी इसमें शामिल नहीं हुए। कारा प्रशासन ने सादा समारोह आयोजित किया और शहीद खुदीराम बोस की शहादत को याद किया गया। दूसरी ओर कंपनीबाग स्थित शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल का भी सोमवार को रंग-रोगन किया गया। परिसर की साफ सफाई हुई। बताया जाता है कि खुदीराम के शहादत को अंतिम सलामी पुलिस की ओर से खुदीराम बोस स्मारक पर दी जाती है। इसके अतिरिक्त मुजफ्फरपुर क्लब के पुराने गेट की साफ सफाई कराना जिला प्रशासन इस बार भूल गया है। इसी गेट के आगे खुदीराम बोस ने जज के बग्गी पर बम फेंका था।

 

अन्य समाचार