एसकेएमसीएच में 120 डॉक्टर समेत एक हजार स्टाफ के लिए अधीक्षक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को लिखा पत्र

एसकेएमसीएच में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर व स्टाफ की भारी कमी है। इसपर एसकेएमसीएच प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग से कम से कम 120 डॉक्टर सहित कुल एक हजार स्टाफ की मांग की है। एसकेएमसीएच अधीक्षक ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से संपर्क किया है। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था की तैयारी कोरोना महामारी फैलने के चार महीने बाद शुरू हुई है। जिले में तेजी से कोरोना के केस सामने आने के बाद अब जब स्थिति गंभीर हुई है तो एसकेएमसीएच प्रबंधन को चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ की कमी की याद आई है। एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही ने 120 चिकित्सक, पांच सौ नर्स व 15 हेल्थ मैनेजर सहित करीब एक हजार कार्यबल की मांग की है। प्रधान सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक बल की समीक्षा की गई है। मेडिसिन व एनेस्थीसिया विभाग ने समीक्षा के बाद एक हजार कार्यबल की मांग की है। उन्होंने विभाग के प्रधान सचिव से मांग की है कि कार्यबल के अभाव में कोरोना मरीजों के इलाज में परेशानी हो रही है। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक तौर पर यह कभी स्वीकार नहीं किया जा रहा था कि एसकेएमसीएच कार्यबल की कमी है, जिससे कोरोना मरीजों के इलाज में परेशानी हो रही है।

अन्य समाचार