पंचायत में 10 हजार पौधे लगाने की योजना है

पूर्णिया। अपने पंचायत लक्ष्मीपुर गिरधर में बरसात में दस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है । उक्त बातें लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के मुखिया मनीष कुमार सिंह उर्फ नेपाली सिंह ने पंचायत के बहदूरा मध्यविद्यालय में पेड़ लगाते हुए कही । सिंह ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में यहां हजारो पेड़ लगवाए हैं तथा लगातार पेड लगा रहे हैं । उनकी योजना है कि इस बरसांत बीस हजार पेड लगवाएं, ताकि हर जगह हरियाली फैले तथा पर्यावरण के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल-जीवन-हरियाली को भी नयी दिशा मिले । जबतक स्थानीय लोगों की भागीदारी नहीं होगी, सरकार के भरोसे यह कार्य संभव प्रतीत नहीं लग रहा है । लोगों को स्वयं सामने आना होगा,तभी यह कार्य संभव है, क्योंकि यह सामुहिक कार्य है । जिस प्रकार लगातार प्रकृति असंतुलित होकर देश में तरह-तरह की प्राकृतिक आपदा ला रही है, यह इसी का परिणाम है कि हम पेड़ तो काट रहे हैं, परंतु उसकी जगह पौधा नहीं लगा रहे हैं । मौके पर सुभाष सिंह, दिलीप कुमार सिंह, जगदीश यादव, धनंजय सिंह, नीरज सिंह, रणधीर सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे ।


...............................................
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार