'कहां है कानून राज?', Sudeeksha की मौत पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा, मायावती ने भी बोला हमला

बुलन्दशहर में मनचलों की वजह से सड़क हादसे का शिकार हुई सुदीक्षा भाटी (sudeeksha bhati death) के मामले पर अब राज्य की योगी सरकार घिरती दिख रही है. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के साथ-साथ कांग्रेस नेता भी योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. मायावती ने जहां इस मामले में दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है, वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान पर सवाल खड़े किए.

सुदीक्षा की मौत पर बोलीं मायावती
मायावती ने लिखा, 'बुलंदशहर में अपने चाचा के साथ बाइक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी (sudeeksha bhati death) को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक और निंदनीय है। बेटियां आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरंत दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर मांग है।'
- Mayawati (@Mayawati) August 11, 2020

- Mayawati (@Mayawati) August 11, 2020
गरीब चाय वाले की बेटी को मारा, कहां है कानून का राज: प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि एक गरीब चाय वाले की बेटी सुदीक्षा भाटी (sudeeksha bhati) ने जब परीक्षा में कीर्तिमान बनाया तो उन्हें अमेरिका में पढ़ने के लिए 4 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली. वह बेटी अब छुट्टी मनाने आई थी और यहां मनचलों की वजह से दुर्घटना में उसकी हत्या हो गई.'
अमेरिका से लौटी छात्रा Sudeeksha bhati की सड़क हादसे में मौत
प्रमोद तिवारी ने आगे सवाल किए कि कहां है बीजेपी सरकार का उत्तर प्रदेश में कानून का राज? कहां है बीजेपी का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ? कहां है रोमियो जूलियट अभियान चलाने वाले?' प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि इससे हर मां बाप की बेटी की जो सुरक्षा की भावना है उस पर हमला हुआ है.

अन्य समाचार