जिले में 19 नए मरीज मिले तो 18 हुए स्वस्थ

नवादा। जिले में कोरोना संक्रमण में रफ्तार में कमी के बावजूद नित्य नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जिले में 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिला स्वास्थ्य समिति ने आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी है। डीपीआरओ ने बताया कि एक दिन में कुल 2298 सैंपल की जांच कराई गई है। जिसमें मात्र 19 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 18 लोग कोरोना वारियर बने हैं। कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 32510 सैंपलों की जांच कराई गई है। अबतक 1687 पॉजिटिव पाए गए, जिसमें 1409 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। जिले में अधिकांश लोग कोरोना को मात दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या 271 है। इन सभी लोगों के स्वास्थ्य की मॉनीटरिग की जा रही है। -------------------

कन्टेंमेंट जोन का आज पर्यवेक्षण करेंगे प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी यह भी पढ़ें
शहरी क्षेत्रों में चल रहा सैनिटाइजेशन
- शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है। डीपीआरओ ने बताया कि तीनों नगर निकाय यानि कि नवादा, वारिसलीगंज व हिसुआ के विभिन्न वाडों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। खासकर कन्टेंमेंट जोन में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। ताकि संक्रमण न फैल सके। डीपीआरओ ने लोगों से मास्क पहनकर घर से निकलने की अपील की है। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन भी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसे अमल में लाकर ही कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार