कन्टेंमेंट जोन का आज पर्यवेक्षण करेंगे प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी

नवादा। कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए कंटेनमेंट जोन में रह रहे शत-प्रतिशत व्यक्तियों की जांच कराई जाएगी। इस बाबत डीएम यशपाल मीणा ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि बुधवार को अपने-अपने आवंटित प्रखंड पहुंचकर कंटेनमेंट जोन की सूची एवं होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज की पूरी विवरण के अनुसार पर्यवेक्षण करें। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार के आवागमन पर पूर्ण रोक होना है, इसे सुनिश्चित कराएं। इस जोन में रहने वाले शत-प्रतिशत व्यक्तियों की कोरोना जांच की जानी है। जोन में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की निश्चित रूप से प्रतिनियुक्ति होनी चाहिए। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाएं। डीएम ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की नियमित चिकित्सीय जांच की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में पर्यवेक्षण कर जिला आपदा प्रबंधन शाखा को प्रतिवेदन समर्पित करें।

जिले में 19 नए मरीज मिले तो 18 हुए स्वस्थ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार