खुरी नदी में डूबा किसान, दिनभर होती रही खोजबीन

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव स्थित खुरी नदी में बुधवार की शाम ननौरा गांव निवासी गिरिजा चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र मुसाफिर चौधरी डूब गए। उनकी तलाश में बुधवार की रात से गुरुवार को दिनभर खुरी नदी में ग्रामीण व गोताखोर लगे रहे, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। जानकारी के बाद सदर प्रखंड बीडीओ कुमार शैलेंद्र नगर थाना की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्वजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली।

बताया जाता है कि मुसाफिर चौधरी बुधवार की शाम खेत में पानी देखने के लिए घर से निकले थे। खुरी नदी पार कर खेत की ओर गए। खेत में पानी देखकर वापस नदी में बने डायवर्सन के रास्ते वापस लौट रहे थे। इसी बीच बारिश होने पर नदी में अचानक पानी बढ़ गया। पानी का बहाव काफी तेज हो गया था। बावजूद वे नदी को पार करने लगे। इस क्रम में अचानक गहरे पानी में डूब गए। मुसाफिर को नदी में डूबते देखकर दूसरे छोर पर बैठे चचेरे भाई गोरलाल चौधरी एवं दो ग्रामीणों ने खींचने का काफी प्रयास किया, लेकिन पानी की गहराई में चले जाने से खींचकर बाहर निकाल पाना संभव नहीं हो सका। लोग वापस गांव पहुंचकर लोगों को जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण ने नदी के पास पहुंचकर देर रात तक उनकी खोज में जुटे रहे। लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह होने पर ग्रामीणों ने सीओ व बीडीओ को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ कुमार शैलेंद्र दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। साथ ही भदौनी के गोताखोर रामचंद्र केवट को बुलाकर खोज में लगाया गया। इसके अलावा गांव के सैंकड़ों लोग खोज में जुटे रहे। ननौरा गांव से लेकर गोंदापुर एवं शोभिया मंदिर तक खोजबीन की गई। लेकिन अबतक उनका पता नहीं चल सका है। स्वजनों का रो-रोकर बुला हाल हो रहा था। लोग उनकी पत्नी सुकरी देवी एवं बच्चों को समझा-बुझाकर शांत कराने में जुटे थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार