गोविदपुर में दामाद ने किया सास की गला दबाकर हत्या

गोविदपुर : गोविदपुर थाना क्षेत्र के विनोबा नगर गांव में गुरुवार कि अल सुबह दामाद ने ही सास की हत्या कर दिया। शव को ताड़ के पत्ते से छिपाकर फरार हो गया। मृतका 49 वर्षीया लाक्षो देवी उर्फ जुला देवी बताई गई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। शुरूआजी जांच में जो बात सामने आई है वह ये कि मृतका बेटी को विदा नहीं कर रही थी, इसी से खार खाए दामाद ने घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तो देखा कि घर के सामने ही महिला की हत्या कर शव को ताड़ के पत्ते में छिपाया हुआ है। हत्या की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना ग्रामीणों द्वारा फोन कर थाने को दी इर्ग। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने एएसआइ प्रभु कुमार गुप्ता को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा। वहां पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दी। मृतका का स्थाई घर झारखंड के कोडरमा जिला के सतगावां थाना क्षेत्र के रामशला गांव था। पति की मौत के बाद अपने मायके गोविदपुर थाना के विनोबा नगर गांव में अपने बच्चों के साथ रह रही थी। मृतका के बेटे प्रदीप राजवंशी ने अपनी मां कि हत्या का आरोप सीधे अपने बहनोई सीताराम राजवंशी जो कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा बेला गांव का निवासी है पर लगाया है। उसने बताया कि मां और मेरे बहनोई सीताराम राजवंशी के बीच दो दिनों से बहन को विदाई को लेकर लड़ाई झगड़ा चल रहा था। आज वह हमारी मां की हत्या कर फरार हो गया। बहनोई हमारी बहन के साथ बराबर मारपीट करते थे। इसी को लेकर हमारी मां कह रही थी कि हम पंचायती कर बेटी को विदा करेंगे। विदाई को लेकर ही लड़ाई-झगड़े हो रहे थे। जिसके कारण हमारी मां की हत्या कर दिया गया है।थानाध्यक्ष डॉ. प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतका के बेटे, बहू व बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। जिसे ग्रामीण संभाल रहे थे। मौत की खबर सुनकर गोविदपुर जिला पार्षद के प्रतिनिधि कुणाल कुमार पहुंचे और दु:ख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। तथा सरकारी सहयोग दिलाने कि आश्वासन दिया।

खुरी नदी में डूबा किसान, दिनभर होती रही खोजबीन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार