तालाब में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत

कौआकोल : कौआकोल थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव अवस्थित शिवशंकर तालाब उर्फ जोकाही तालाब में गुरुवार की शाम स्नान के दौरान 12 फीट गहरे पानी में चले जाने से 40 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि खड़सारी गांव के ब्रहमदेव राम के पुत्र बबलू राम गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे तालाब में स्नान करने गया। काफी देर के बाद भी जब स्नान कर वह वापस नहीं लौटा तो आसपास के लोगों ने सूचना गांव वालों को दी। जिसके बाद ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे,परन्तु युवक का पता नहीं चला। रात का अंधेरे होने के कारण व किसी तरह की अन्य अनहोनी की आंशका को लेकर ग्रामीणों ने तालाब के अंदर जाकर युवक या उसके शव को ढूंढना मुनासिब नहीं समझा। घटना की सूचना बाद में कौआकोल थाना को दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस की देखरेख में शुक्रवार की सुबह शव को ग्रामीण युवकों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद खोजकर बाहर निकाला गया। जिसके बाद कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शव की कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। इधर घटना की सूचना पर मुखिया सूरज कुमार,सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र पासवान,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकालने में प्रशासन को सहयोग किया। मुखिया सूरज कुमार ने घटना पर शोक जताते हुए तत्काल कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत मृतक के स्वजन को तीन हजार रुपये दिए। वहीं बीडीओ संजीव कुमार झा एवं सीओ अंजली कुमारी ने आपदा सहायता राशि एवं मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत हरसंभव सरकारी सहायता स्वजनों को प्रदान करने का आश्वासन दिया। बता दें कि उक्त जोकाही तालाब का जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत कुछ माह पूर्व ही खोदाई हुआ है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।

सांसद-विधायक ने पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार