जिले में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

नवादा : शनिवार को जश्ने-ए-आजादी के मौके पर पूरे जिले में आन-बान-शान से तिरंगा लहराया। हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित जिले के राजकीय समारोह में डीएम यशपाल मीणा ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। परेड में जिला पुलिस बल, महिला बल, बीएमपी व गृहरक्षा वाहिनी के जवानों ने भाग लिया। कोरोना महामारी के चलते आमजन समारोह में शिरकत नहीं कर सके। जिला प्रशासन की तरफ से केबल नेटवर्क और सोशल मीडिया पर इसका सीधा प्रसारण किया गया था। इधर, व्यवहार न्यायालय में जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय, समाहरणालय में डीएम यशपाल मीणा, पुलिस लाइन में एसपी हरि प्रसाथ एस, विकास भवन में डीडीसी वैभव चौधरी, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष पिकी भारती, नगर परिषद कार्यालय में नप अध्यक्ष पूनम कुमारी चंद्रवंशी, सदर अनुमंडल कार्यालय में उमेश कुमार भारती, सूचना भवन में डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, नगर थाना में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, महिला थाना में थानाध्यक्ष कुमारी बबीता रानी, उपभोक्ता फोरम में सदस्य डॉ. पूनम शर्मा, सदर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने तिरंगा फहराया। वहीं मुफस्सिल थाना में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, कादिरगंज थाना में थानाध्यक्ष सूरज कुमार, कादिरगंज थाना में थानाध्यक्ष शहरयार खां, भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन सिंह, बीएड कॉलेज में सचिव शैलेश कुमार, रेडक्रॉस सोसायटी और केमिस्ट भवन में विजयभान सिंह, एसेंट कंप्यूटर जोन में सुरेश सिंह, हैप्पी इंडिया के तन्ने पठान, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ कार्यालय में मंजू कुमारी चंद्रवंशी, दस्तावेज नवीस संघ कार्यालय में सचिव मो. फखरुद्दीन अली अहमद, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में आरपी साहू ने तिरंगा फहराया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार