जिले में 91 फीसद की जांच रिपोर्ट निगेटिव : डीएम

नवादा : जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सक्षम है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि जिले में अबतक कुल जांच में 91 फीसद लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही है। कोरोना संक्रमितों की संख्या मात्र 4.42 रही है। उन्होंने 15 अगस्त तक के आंकड़ों को रखते हुए अपनी यह बात रखी। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 से जिले में कुल नौ लोगों की मौत हुई। मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से चार-चार लाख रुपये प्रदान किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि जिले में कोरोना की जांच में काफी तेजी आई है। रैपिड एंटीजन किट के जरिए हरेक पीएचसी स्तर पर जांच की जा रही है। इसमें राहत वाली बात यह है कि अगस्त महीने में संक्रमितों के आंकड़े में काफी कमी है। अगस्त महीने में तकरीबन दो फीसद लोग ही संक्रमित मिले। वह भी तब जबकि जांच का दायरा कई गुणा बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के सेवाभाव और इच्छाशक्ति ने कोरोना की रफ्तार थामने में मदद की है। आमजनों में भी काफी जागरूकता आई है। डीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।

जिले में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा यह भी पढ़ें
------------------
अगस्त में अबतक 27 हजार 512 की हुई जांच
- डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि 1 से 15 अगस्त तक जिले में 27 हजार 512 लोगों की जांच कराई गई है। रजौली में 2144, नरहट में 2799, नवादा सदर में 2803, रोह में 1456, गोविदपुर में 1389, कौआकोल में 1577, सिरदला में 1564, अकबरपुर में 2790, वारिसलीगंज में 1589, हिसुआ में 1633, काशीचक में 1507, मेसकौर में 1963, नारदीगंज में 2024, पकरबीरावां में 1499 और सदर अस्पताल में 775 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। जिसमें मात्र 447 लोग ही कोरोना पॉजिटिव मिले। जिला स्वास्थ्य समिति के इस आंकड़े पर गौर करें तो जिले में कोरोना संक्रमितों की तादाद में काफी कमी आई और अगस्त में मात्र 1.62 फीसद लोग ही पॉजिटिव हुए। यह आंकड़े वास्तव में राहत देने वाली है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार