मारपीट में दो दर्जन से अधिक घायल

मधुबनी। जयनगर थाना के बेला वार्ड चार में रविवार को बच्चों के बीच हुई कहा-सुनी की घटना देखते ही देखते अभिभावकों के बीच मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों तरफ से लाठी-डंडे, रॉड का प्रयोग होने लगा। एक ही समुदाय के बीच हुई मारपीट की घटना में दो दर्जन लोग घायल हो गए, जिसमें छह महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से आठ को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मो. ताहिर, जहीरा खातून, मो. अरशाद, मो. राजा, मो. सिकंदर, मो. कलाम, अब्दुल रहीम एवं मो. रुस्तम का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। मामूली रूप से जख्मी 18 लोगों को इलाज के बाद अनुमंडल अस्पताल से घर भेज दिया गया है। हालांकि, किसी भी तरफ से घटना के 24 घंटा बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। थाना प्रभारी राज किशोर राम ने बताया कि बेला में मारपीट के घटना के बाद अब तक किसी भी तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस स्थिति पर नजर रखते हुए मामले की जांच में जुटी है।

दो पक्षों के बीच विवाद ने लिया उग्र रूप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार