शरारती तत्वों ने चैनपुरा केनाल के शटर का लॉक तोड़ा

वारिसलीगंज : कृषि प्रधान क्षेत्र वारिसलीगंज के किसानों के लिए जीवनदायिनी सकरी नहर में इस बार नियमित पानी रहने से प्रखंड क्षेत्र अधिकांश गांवों में हरियाली है। वहीं दोसुत पंचायत की चैनपुरा गांव की स्थिति सीधे उलट है। गांव तक जाने वाली केनाल के मुहाने के शटर का लॉक शरारती तत्वों द्वारा बार-बार तोड़ दिए जाने के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

चैनपुरा ग्रामीण किसान रामकी सिंह, रामरेखा सिंह, सुबोध कुमार आदि ने बताया कि भुआलचक गांव के पास फॉल नंबर दो से चैनपुरा गांव में नहर का पानी पहुंचाने के लिए नहर निर्माण के समय में ही पइन की खुदाई की गई थी। उक्त पइन के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचती रही थी। लेकिन इस वर्ष कुछ शरारती तत्वों द्वारा धान रोपनी के समय से ही बार-बार पइन के मुहाने पर दिए गए शटर का लॉक तोड़ दिया जा रहा है। जिससे उक्त केनाल में पानी बाधित होती रही। धान रोपनी के समय भी शटर का लॉक तोड़ा गया था, तब ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी समेत नहर विभाग के अधिकारी को आवेदन देकर शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई थी। नहर विभाग के अधिकारियों ने खेतों तक सुचारू रूप से पानी पहुंचता रहे उसके लिए शटर के लॉक को वेल्डिग मशीन से जाम कर दिया गया था। जिस कारण कुछ दिनों तक सुचारू रूप से खेतों तक पानी पहुंचता रहा। इस बीच 15 दिन पहले शरारती तत्वों द्वारा पुन: शटर के लॉक को तोड़ दिया गया है। जिस कारण मुहाने पर दिया गया लोहे का भारी शटर नीचे गिर गया है और पानी का प्रवाह बंद हो गया है। फलत: किसानों के खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर नहर विभाग के एसडीओ ने बताया कि किसानों को सुचारू रूप से पानी मिले इसके लिए कार्रवाई की जाएगी।
अवैध खनन में दो ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार