अवैध खनन में दो ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार

नवादा : कादिरगंज थाना क्षेत्र के पौरा में सकरी नदी घाट से अवैध बालू खनन में पुलिस ने दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। वहीं एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार की रात यह कार्रवाई की गई। पकड़ा गया युवक पौरा गांव का केबी कुमार उर्फ कृष्ण वल्लभ है। बताया जाता है कि पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि प्रतिबंध के बावजूद रात के अंधेरे में पौरा में नदी से अवैध बालू खनन किया जा रहा है। जिसके बाद एएसपी अभियान कुमार आलोक, एसडीपीओ विजय कुमार झा, कादिरगंज ओपी प्रभारी सूरज कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। जिसमें दो ट्रैक्टर पर बालू लदा पाया गया। पुलिस ने तत्काल दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया और मौके पर रहे केबी को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। गौरतलब है कि जिले के कई स्थानों पर अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा है। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। फिलहाल बरसात के मौसम को देखते हुए नदियों से बालू खनन पर रोक है। इसके बावजूद अवैध खनन किया जा रहा है। हालांकि पुलिस लगातार छापेमारी कर अवैध खनन करने वालों के मंसूबों पर पानी फेर रही है।


----------------
इनसेट
अवैध खनन का विरोध करने पर पीटा
संसू, रजौली : अवैध रूप से बालू खनन का विरोध करने पर बालू घाट के संचालक व उसके सहयोगियों के साथ मारपीट की गई। घटना मुरहेना पंचायत के खूरी नदी के पीपरपांती घाट से बालू उठाव को लेकर हुई। उक्त घाट से रोक के बावजूद सोमवार को कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से बालू खनन कर ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा था। सूचना पर बालू घाट के संचालक विजय यादव अपने सहयोगियों के साथ बालू घाट पहुंचे तो एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पर कुछ लोग बालू लोड करते दिखे। जब ट्रैक्टर ड्राइवर को बालू खनन करने से मना किया तो वहां मौजूद गागन खुर्द गांव के अमन यादव, लालू यादव और लव यादव उर्फ कारू यादव, संदीप यादव, मिथिलेश यादव, पवन कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार और पप्पू कुमार गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर लव कुमार उर्फ कारू यादव ने सहयोगी विजय कुमार साव पर रिवाल्वर तान दिया और उसकी पिटाई करने लगे। एक अन्य सहयोगी प्रमोद साव को अमन यादव मारपीट करने लगा तथा उसके पॉकेट में रहा लगभग 5000 रुपये छीन लिया। सूचना रजौली थाने से एएसआइ उपेंद्र सिंह दल बल के साथ पहुंचे तबतक वे लोग वहां से भाग निकले। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि बालू संवेदक के द्वारा आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार