डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य व शिक्षा बदहाल : शर्मा

नवादा : सूबे में डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। सुशासन की सरकार में अपराधिक घटनाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन लूट, हत्या, दुष्कर्म समेत अन्य अपराधिक घटनाएं हो रही है। यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। उक्त बातें कांग्रेस कमेटी के नवादा जिला चुनाव प्रभारी मोतीलाल शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सूबे में कोरोना से बचाव को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। आधा बिहार बाढ़ से परेशान है। सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना, दवा आदि की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। कोरोना व बाढ़ के बीच विधानसभा चुनाव कराना उचित नहीं है। बिहार बिल्कुल चुनाव के लिए तैयार नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता के लालच में चुनाव कराने के पक्ष में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी चरम पर है। प्रत्येक साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन छह साल में कोई रोजगार नहीं दिया गया। जीएसटी लागू होने से भारतीय अर्थव्यवस्था का कमर तोड़ दिया। कोरोना संकट काल में प्रवासियों के लिए रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं की गई। भाजपा सिर्फ जात व धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम की है। राममंदिर निर्माण में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी ने मंदिर का दरवाजा खुलवाने का काम किया था। बिहार विधानसभा चुनाव में समान विचारधारा के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी। गठबंधन के हिसाब सीट का बंटवारा किया जाना है। नवादा जिले में पूरी मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी चल रही है। अगर हमारी गठबंधन की सरकार बनती है तो नवादा को जाम से निजात दिलाने, किसानों के लिए अपर सकरी जलाशय योजना अंर्तगत सिचाई की समुचित व्यवस्था एवं बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा। मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह उर्फ मंटन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह , राजीक खां, गोपेश कुमार, प्रभाकर झा, बिनोद कुमार पप्पू, नीतू सिंह, पप्पू सिंह, टुन्नी सिंह, नदीम हेयात,आनंद कश्यप समेत कई लोग उपस्थित थे।

अवैध खनन में दो ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार