पुलिसिया जुल्म के खिलाफ अराजपा का आमरण अनशन शुरू

नवादा: अखिल भारतीय जनतंत्र पार्टी की ओर से पुलिस जुल्म के खिलाफ समाहरणालय के समीप रैन बसेरा में मंगलवार को आमरण अनशन शुरू किया गया। साथ ही नवादा एसपी से नारदीगंज थानाध्यक्ष व सहायक दारोगा रामकृपाल यादव को अविलंब निलंबित करने की मांग की गई। आमरण अनशन पर बैठे पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री आरपी साहु ने कहा कि नारदीगंज थानाध्यक्ष व सहायक दारोगा द्वारा पेश पंचायत के मुखिया पति सह एलआइसी के विकास अधिकारी अजीत कुमार के बर्बरता पूर्व पिटाई मानवाधिकार का उल्लंघन है। जिसे अराजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि विकास अधिकारी न भगोड़ा न अपराधी थे। नारदीगंज पुलिस ने 3 बजे रात में उनके घर पर छापेमारी की। साथ ही अजीत कुमार को गिरफ्तार कर रास्ते में लाकर लाठी-डंडे से बर्बरता पूर्व पिटाई की। इस तरह की घटना दर्शाता है कि पुलिस द्वारा एनकाउंटर करने की साजिश थी। घटना के बाद पार्टी की ओर से नारदीगंज थानाध्यक्ष व सहायक दारोगा को निलंबित करने की मांग एसपी से की गई थी। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद एसपी द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई। नारदीगंज पुलिस द्वारा इस तरह की कारवाई घोर निदनीय है। जबतक इस तरह के लोग पुलिस में रहेंगे जनता की भलाई नहीं हो सकती है। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिथलेश पांडेय व महामंत्री आरपी साहु, प्रदेश महासचिव विपिन सिंह व नवादा जिला चुनाव प्रभारी एसके सिंह आदि अनशन पर बैठे रहे। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जबतक नारदीगंज थानाध्यक्ष व सहायक दारोगा को निलंबित नहीं किया जाता है तबतक अनशन जारी रहेगा।

डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य व शिक्षा बदहाल : शर्मा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार