केसौरी मोड़ पर सड़क हादसे में युवक की मौत

पकरीबरावां : बुधवार को पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत केसौरी मोड़ के समीप सड़क हादसे में 21 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। नवादा-जमुई पथ पर केसौरी मोड़ के पास एक अनियंत्रित मैजिक वाहन के टक्कर मारने से युवक की मौत हुई। बताया जाता है कि केसौरी गांव के तनिक राम का पुत्र विकास अपनी बहन के साथ पकरीबरावां बाजार के लिए निकला था। केसौरी मोड़ के पास किसी ऑटो के इंतजार में खड़ा था। इसी बीच नवादा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात मैजिक टक्कर मारते हुए निकल गई। स्थानीय लोगों ने के सहयोग से उसे सदर अस्पताल नवादा ले जाया गया, जहां से चिताजनक स्थिति में पावापुरी रेफर कर दिया गया। पावापुरी से भी उसे रेफर कर पीएमसीएच ले जाने को कहा गया। परंतु इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस बीच कसौरी मोड़ पर लगातार हो रही दुर्घटना को देखते हुए रालोसपा नेता राजेश कुमार ने स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की है। बता दें कि पिछले दो माह में केसौरी मोड़ पर लगभग आधा दर्जन दुर्घटनाएं हो चुकी है


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार