डाक विभाग ने विधायक को कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मानित

वारिसलीगंज : कोरोना काल में जो आम लोगों के बीच मानवता की सेवा करना धर्म समझा वही कोरोना योद्धा का बाजिव हकदार है। उक्त बातें मंगलवार को विधायक अरुणा देवी के आवास अपसढ़ में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान लाइव होकर बिहार पूर्वी के डाक महाध्यक्ष (पटना) अनिल कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले सभी लोग इस सम्मान के अधिकारी हैं। पीएमजी श्री कुमार के निर्देश पर वारिसलीगंज उपडाकघर की ओर से सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज के द्वारा कोरोना बचाव वंडर किट्स एवं खादिग्रामोधोग द्वारा निर्मित गमछा भेंट कर विधायक अरुणा देवी को सम्मानित किया। मौके पर डाककर्मी सचिदानंद प्रसाद सिंह, पवन कुमार, मनोज कुमार, पत्रकार अशोक कुमार आदि लोग मौजूद थे। मौके पर विधायक अरुणा देवी ने डाक विभाग के कार्यो खासकर कोरोना काल में आम लोगो की मदद की काफी प्रशंसा किया। विधायक ने कही की पोस्ट मास्टर जनरल अपने दायित्वो को लोगो की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य किया है। जो काफी सराहनीय है। डाक विभाग के द्वारा कोरोना काल में डाककर्मियों के कार्यो को कोरोना योद्धा का असली हकदार बताया और कहा कि विकट परिस्थितियों में भी ननवाद डाक विभाग शहरी क्षेत्र समेत सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों तक अपनी विभिन्न सेवाओं का लाभ देकर आमजन में काफी लोकप्रियता हासिल किया है।

केसौरी मोड़ पर सड़क हादसे में युवक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार