चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से

मधुबनी। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया की तिथियां जारी कर दी गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू होंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर निर्धारित की गई है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रवेश परीक्षा 24 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षाफल का प्रकाशन पांच से 10 अक्टूबर के बीच संभावित होगा। काउंसिलिग 12 से 16 अक्टूबर के बीच होगी। जरूरत पड़ने पर द्वितीय काउंसिलिग 19 से 21 अक्टूबर के बीच होगी। 29 अक्टूबर से वर्ग प्रारंभ होगा। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन अथवा वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है। इस समय बिहार में चार महाविद्यालयों को चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति प्राप्त है। चारों ही महाविद्यालय बाबा साहब अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से संबद्ध हैं। ये महाविद्यालय हैं वसुंधरा टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज, सिलौत, मुजफ्फरपुर, माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी, शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, सुस्ता माधोपुर, मुजफ्फरपुर एवं बैद्यनाथ शुक्ल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स इंटर पास अभ्यर्थियों के लिए है जिसके अंतर्गत छात्रों को बीए अथवा बीएससी की डिग्री के साथ ही बीएड की डिग्री भी मिलती है। इंटीग्रटेड बीएड कोर्स करने से छात्रों का एक वर्ष के समय की बचत होगी। बता दें कि चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल विश्वविद्यालय नामित किया गया है।

हरितालिका तीज को लेकर महिलाओं में उत्साह, बाजारों में रही चहल-पहल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार