विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम

नवादा : जिले में आगामी पर्व-त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने कई आदेश जारी किया है। उन्होंने नवादा सदर एवं रजौली के एसडीएम सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी कर कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाए रखने में तत्परता से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। गौरतलब है कि 22 अगस्त को गणेश पूजा, 1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा मनाया जाएगा। वहीं 21 से 30 अगस्त तक मुहर्रम मनाया जाएगा। डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति पूजा और जुलूस की अनुमति नहीं होगी। अपने-अपने घरों में ही पूजा करें। सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नवादा जिला सांप्रदायिक रुप से अत्यंत संवेदनशील है। पूर्व में साम्प्रदायिक घटनाएं घटित हो चुकी हैं। लिहाजा पर्व-त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश जारी किया गया है। शरारती, उग्रवादी तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रहेगी एवं धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। अफवाह, नफरत एवं गलतफहमी पैदा करने वाले तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी नजर रहेगी। शांति समिति की बैठक में अनलॉक 3 के सम्बंध में गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं गृह विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश को अवगत कराने को कहा गया है। विशेष रूप से किसी भी प्रकार का धार्मिक जुलूस नहीं निकालने एवं सार्वजनिक स्थल पर धार्मिक जमावड़ा नहीं लगने देने का निर्देश जारी किया गया है। पुराने भूमि विवाद एवं अन्य संवेदनशील मामलों पर निगरानी रखने को कहा गया है। बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा अपील की चर्चा करते हुए कहा गया है कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार के निर्देशों तथा कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मुहर्रम के अवसर पर ताजिया, अखाड़ा का कोई जुलूस नहीं निकाला जाए। शस्त्र प्रदर्शन, डीजे, लाउडस्पीकर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार