सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक आयोजन की इजाजत नहीं : एसडीएम

नवादा : डीएम के निर्देश पर नवादा सदर व रजौली अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम उमेश कुमार भारती ने बैठक में शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश तथा बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड और बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड की अपील से अवगत कराया। एसडीएम ने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। इसलिए कोरोना काल में पूर्व की पर्वों की तरह पर्व मनाएं। सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं होगी। गणेश पूजा पर अपने-अपने घरों में पूजा करें। वहीं ताजिया, सिपर और अखाड़ा जुलूस नहीं निकाला जाए। शस्त्र प्रदर्शन नहीं होगा और डीजे या लाउडस्पीकर की अनुमति भी नहीं है। इमामबाड़ा, जरीखाना आदि स्थानों पर साफ-सफाई, रोशनी आदि का प्रबंध किया जा सकता है। लेकिन वहां भीड़ इकट्ठा नहीं करें। अपने-अपने घरों में केवल अपने परिवार के सदस्य के साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मजलिस का आयोजन कर सकते हैं। एसडीएम ने यह भी मिट्टी लाने की रस्म अदायगी में भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। चार-पांच की संख्या में जाकर मिट्टी लाएं। आशूरा के दिन फूल लेकर जुलूस की शक्ल में कर्बला नहीं जाएं, बल्कि दो-तीन व्यक्ति किसी वाहन से जाकर फूल कर्बला तक पहुंचा दें। एसडीएम ने लोगों से शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। कहा कि शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर नियाज अहमद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद आदि उपस्थित थे।

मुहर्रम को लेकर अनुमंडल सभागार में शांति समिति की बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार