मुहर्रम व गणेशोत्सव को लेकर धमौल ओपी परिसर में बुद्धिजीवियों की हुई बैठक

पकरीबरावां : मुहर्रम एवं गणेश पूजा को लेकर शुक्रवार को धमौल ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धमौल ओपी क्षेत्र के विभिन्न गांवों के साथ ही जमुई जिले के आढ़ा एवं कैथा के बुद्धिजीवी शामिल हुए। पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साह की देखरेख एवं पकरीबरावां सीओ सुक्रान्त राहुल, धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार एवं जमुई जिले के अलीगंज बीडीओ मो.शमशीर मलिक की उपस्थिति में हुई बैठक में आगामी मोहर्रम त्योहार को लेकर चर्चा हुई। गणेशोत्सव को लेकर भी पदाधिकारियों ने जानकारी ली। इस बीच एसडीपीओ ने धार्मिक आयोजन को लेकर जारी सरकार की गाइडलाइन से लोगों को अवगत कराया। एसडीपीओ ने स्पष्ट करते हुए कहा कि देश में कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने सभी धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई है, जिसे हर हाल में पालन किया जाना है। सरकारी निर्देश से हटकर किसी भी प्रकार का कार्यक्रम किया जाता है, जिससे लॉकडाउन का सीधे तौर पर उलंघन हो, तो ऐसे में प्रशानिक कार्रवाई के लिए पदाधिकारी मजबूर होंगे। मोहर्रम में ताजिया नहीं बनाने, अखाड़ा के आयोजन पर रोक, गणेशोत्सव में जुलूस पर पाबंदी आदि की बात बताई। कहा सार्वजनिक रूप से किसी भी कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। लोग इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन का सहयोग करें। सीओ एवं ओपी प्रभारी ने लोगों से सहयोग की अपील की। कहा हम सभी बुद्धिजीवियों की जिम्मेवारी है कि सरकारी आदेश का हर हाल में अनुपालन हो ताकि विधि व्यवस्था कायम रहा सके। दोनों ने लोगों से घरों में ही अल्लाह की इबादत एवं गणेश पूजा करने की अपील की। इस मौके पर धमौल के सरपंच उपेन्द्र सिंह, उप सरपंच इन्द्रजीत सिन्हा, पंसस कैसर मंसूरी, सुजिद्र सिंह, चंद्रमा यादव, मो. मोइन आलम, रागिबुल इस्लाम, पूर्व सरपंच शम्भू राउत, मो. अरमान मलिक, मो. जैनुल आब्दीन, कैलाश चौधरी सहित अन्य थे।

मुहर्रम को लेकर अनुमंडल सभागार में शांति समिति की बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार