समुदाय क्षमता विकास एवं पंचायत सदस्य प्रशिक्षण संपन्न

रोह : प्रखंड के बड़ैल गांव में आहर-पईन बचाओ अभियान के तत्वावधान में 18-20 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय समुदाय क्षमता विकास एवं पंचायत सदस्य प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के सिउर, डुमरी, भट्टा, मड़रा, रोह, सम्हारीगढ़ एवं सरकंडा पंचयात की किसान, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। आहर-पईन बचाओ अभियान से जुड़े 74 वर्षीय राज किशोर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुखिया, वार्ड सदस्य किसान उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया, और अपने विचारों को व्यक्त किया। वहीं स्थानीय किसानों ने जनहित विकास समिति के सचिव सह आहर पईन बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक एमपी सिन्हा को सर्व सम्मति से जल पुरुष उपाधि से विभूषित किया। इस मौके पर भगीरथ राम, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, नरेश सिंह, सुनील महतो, श्रीराम पंडित आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे। इसके अलावा इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में किसानों के द्वारा सभी 52 गांवों में किसान व पंचायत प्रतिनिधियों को मिलाकर आहर पईन बचाओ अभियान कमिटी का गठन करने, आहर पईन के किनारे-किनारे फलदार पौधे लगाने, सकरी नदी से बालू खनन होने से नदी गहरी होती जा रही है जिससे रजाईन पईन में पानी आना मुश्किल हो जायेगा और खेती के लिए पानी का संकट उत्पन्न हो जायेगा। इसलिए सकरी नदी से बालू खनन को रोकने के लिए नवादा के डीएम एवं खनन विभाग को एक प्रतिवेदन देने, छोटे- मंझोले व सीमांत किसानो को आत्म निर्भर बनाने के लिए उन्हें पशुपालन, मत्स्य पालन, बकरी पालन, किचेन गार्डन, मखाना की खेती करने का प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, अपर सकरी परियोजना को मुर्तरूप प्रदान करने के आदि बातों पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर आहर पईन बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक एमपी सिन्हा ने कहा कि किसान प्राकृतिक संसाधनों के धरोहर हैं उन्होने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी एकजुटता ही गांव के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा तथा देश की समृद्ध होगा। अंत में संस्था के राकेश रंजन श्रीवास्तव ने तीन दिनो तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 52 गांवों से आए किसानों व लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया और इस कार्यक्रम के आयोजन में महती भूमिका निभाने वाले डिस्ट्रिक्ट फेल्लो महेंद्र सिंह, लेखापाल शैलेश कुमार एवं ई. परमानंद का भी स्वागत किया।

मुहर्रम को लेकर अनुमंडल सभागार में शांति समिति की बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार